कासगंज: कस्बा भरगैन में पुलिस ने एक बंद पड़े मकान में छापेमारी करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में असलहा और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए है. मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, तीन तस्कर भागने में सफल रहे.
जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन में बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों के निर्माण एवं खरीद-फरोख्त की जानकारी पुलिस को काफी समय से मिल रही थी. पहले भी कस्बे से कई अवैध असलहा फैक्ट्रियां पकड़ी जा चुकी है. सूचनाओं के आधार पर कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने अवैध हथियार बनाने वाले असलहा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों को लगाया था.
गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा भरगैन के मोहल्ला लालबाग में कदीर आलम नाम के व्यक्ति के खाली बंद पड़े मकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में शस्त्र बनाए जा रहे हैं. इसके बाद पटियाली कोतवाली और दरियाव गंज चौकी पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो असलहा तस्करों कदीर आलम पुत्र एवज खान और अशोक शर्मा पुत्र रूपलाल निवासी रोशन महल भरगैन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें:नकली सोने पर लोन लेकर कई बैंको से ऐंठ लिए करोड़ो रुपये, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार...
वहीं, तीन असलहा तस्कर बृजेश शर्मा पुत्र पोख पाल, फूले पुत्र रामछोर, छोटे खां उर्फ चाचा पुत्र अजीज खान निवासी मोहल्ला बीच थोक भरगैन भाग जाने में सफल रहे. बरामद हथियारों में सात तमंचे देसी 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, दो तमंचे 32 वोर, 8 जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में अधबने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप