ETV Bharat / state

3 लाख दहेज नहीं देने पर दिया 3 तलाक

कासगंज में एक महिला ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि ससुराल वालों ने उसे गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया.

दहेजलोभियों को नहीं कानून का खौफ
दहेजलोभियों को नहीं कानून का खौफ
author img

By

Published : May 28, 2021, 12:48 PM IST

Updated : May 28, 2021, 2:20 PM IST

कासगंजः जिले में एक महिला ने 3 लाख रुपये का अतिरिक्त दहेज न देने पर पति पर ट्रिपल तलाक देने का आरोप लगाया है. ये मामला पटियाली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजी का है. जहां महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे पहले प्रताड़ित किया इसके बाद पति ने ट्रिपल तलाक दे दिया. सना शाहिद ने कहा कि उसके जेठ ने उसे गला दबाकर मारने की भी कोशिश की. जबकि पति ने उसे घर से निकाल दिया है.

दहेज का दानव

दरअसल तीन तलाक पीड़ित सना शाहिद बेटी दुलारे मियां ने पटियाली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित का कहना है कि उसकी शादी 4 मई 2014 को शाहिद हुसैन पुत्र आबाद हुसैन निवासी मोहल्ला काजी थाना पटियाली से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी. शादी में उसके माता-पिता ने समस्त गृहस्थी का सामान और सोने चांदी के आभूषण, एक वैगनआर कार, दो लाख नकद दिया था. सना शाहिद ने कहा कि मेरे आभूषण ससुरालियों के कब्जे में है. शादी के बाद से ही मेरे पति शाहिद हुसैन, ससुर आवाद हुसैन, सास जैतून हुसैन, जेठ अल्ताफ हुसैन, जिठानी हुदा हुसैन, सभी का रवैया मेरे प्रति बहुत जालिम था. मुझे कम दहेज का ताना अक्सर दिया जाता था. 3 लाख अतिरिक्त दहेज की मांग मुझसे की जा रही थी. जिसे न देने पर ये सभी लोग मेरे साथ मारपीट करते थे और समय से खाना और कपड़ा भी नहीं देते थे. यह प्रयास करते थे कि मैं खुदकुशी करने पर मजबूर हो जाऊं. मेरे पति शाहिद से दो संताने पैदा हुईं हैं. जिसमें बेटा इब्राहिम और बेटी अफीफर है.

इसे भी पढ़ें- ललितपुर में युवती से गैंगरेप, पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी


पति 3 तलाक की देता था धमकी

पति अक्सर मुझे दहेज न लाने की स्थिति में तलाक की धमकी देता था. घटना 21 मई 2021 दोपहर 2:00 बजे की है मेरे पति शाहिद हुसैन, ससुर आबाद हुसैन, सास जैतून हुसैन, जेठ अल्ताफ हुसैन, जेठानी हुदा हुसैन ने मुझे बुरी तरह मारा-पीटा और मेरा गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. मेरे गले पर काफी निशान आ गए और शरीर पर खुली और बंद चोटें आईं हैं. मेरे जेठ अल्ताफ हुसैन ने मुझे बेइज्जत करने के लिये और बदनियत से बाल पकड़कर जमीन पर गिरा लिया और मेरी गर्दन पर टांग रखकर जोर से दबाने लगा. जिसके बाद मेरे पति शाहिद ने मुझे तीन बार तलाक तलाक तलाक कहते हुए तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें- सहकारिता भर्ती घोटालाः रिटायर्ड चेयरमैन राम जतन यादव के सम्पतियों की होगी जांच

फिलहाल पुलिस ने सना के पति शाहिद हुसैन, ससुर आबाद हुसैन, सास जैतून हुसैन, जेठ अल्ताफ हुसैन, जेठानी हुदा हुसैन सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

कासगंजः जिले में एक महिला ने 3 लाख रुपये का अतिरिक्त दहेज न देने पर पति पर ट्रिपल तलाक देने का आरोप लगाया है. ये मामला पटियाली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजी का है. जहां महिला का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे पहले प्रताड़ित किया इसके बाद पति ने ट्रिपल तलाक दे दिया. सना शाहिद ने कहा कि उसके जेठ ने उसे गला दबाकर मारने की भी कोशिश की. जबकि पति ने उसे घर से निकाल दिया है.

दहेज का दानव

दरअसल तीन तलाक पीड़ित सना शाहिद बेटी दुलारे मियां ने पटियाली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित का कहना है कि उसकी शादी 4 मई 2014 को शाहिद हुसैन पुत्र आबाद हुसैन निवासी मोहल्ला काजी थाना पटियाली से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी. शादी में उसके माता-पिता ने समस्त गृहस्थी का सामान और सोने चांदी के आभूषण, एक वैगनआर कार, दो लाख नकद दिया था. सना शाहिद ने कहा कि मेरे आभूषण ससुरालियों के कब्जे में है. शादी के बाद से ही मेरे पति शाहिद हुसैन, ससुर आवाद हुसैन, सास जैतून हुसैन, जेठ अल्ताफ हुसैन, जिठानी हुदा हुसैन, सभी का रवैया मेरे प्रति बहुत जालिम था. मुझे कम दहेज का ताना अक्सर दिया जाता था. 3 लाख अतिरिक्त दहेज की मांग मुझसे की जा रही थी. जिसे न देने पर ये सभी लोग मेरे साथ मारपीट करते थे और समय से खाना और कपड़ा भी नहीं देते थे. यह प्रयास करते थे कि मैं खुदकुशी करने पर मजबूर हो जाऊं. मेरे पति शाहिद से दो संताने पैदा हुईं हैं. जिसमें बेटा इब्राहिम और बेटी अफीफर है.

इसे भी पढ़ें- ललितपुर में युवती से गैंगरेप, पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी


पति 3 तलाक की देता था धमकी

पति अक्सर मुझे दहेज न लाने की स्थिति में तलाक की धमकी देता था. घटना 21 मई 2021 दोपहर 2:00 बजे की है मेरे पति शाहिद हुसैन, ससुर आबाद हुसैन, सास जैतून हुसैन, जेठ अल्ताफ हुसैन, जेठानी हुदा हुसैन ने मुझे बुरी तरह मारा-पीटा और मेरा गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की. मेरे गले पर काफी निशान आ गए और शरीर पर खुली और बंद चोटें आईं हैं. मेरे जेठ अल्ताफ हुसैन ने मुझे बेइज्जत करने के लिये और बदनियत से बाल पकड़कर जमीन पर गिरा लिया और मेरी गर्दन पर टांग रखकर जोर से दबाने लगा. जिसके बाद मेरे पति शाहिद ने मुझे तीन बार तलाक तलाक तलाक कहते हुए तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें- सहकारिता भर्ती घोटालाः रिटायर्ड चेयरमैन राम जतन यादव के सम्पतियों की होगी जांच

फिलहाल पुलिस ने सना के पति शाहिद हुसैन, ससुर आबाद हुसैन, सास जैतून हुसैन, जेठ अल्ताफ हुसैन, जेठानी हुदा हुसैन सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : May 28, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.