ETV Bharat / state

कासगंज: छेड़छाड़ का विरोध करने पर शराबियों ने मारी भट्ठा मालिक को गोली

यूपी के कासगंज जिले में छेड़छाड़ का विरोध करना एक भट्ठा मालिक को महंगा पड़ गया. दरअसल, शराब के नशे में धुत युवकों ने भट्ठे पर काम कर रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की. इसका विरोध करने पर शराबियों ने भट्ठा मालिक को गोली मारकर घायल कर दिया.

छेड़छाड़ का विरोध करने पर शराबियों ने मारी भट्ठा मालिक को गोली.
छेड़छाड़ का विरोध करने पर शराबियों ने मारी भट्ठा मालिक को गोली.
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:20 AM IST

कासगंज: जनपद में ईंट भट्ठे पर काम कर रही महिलाओं के साथ नशे में धुत युवकों ने छेड़छाड़ की. इसका विरोध करने पर शराबी युवकों ने भट्ठा मालिक रामभान सिंह के साथ मारपीट की और गोली मार दी. इस दौरान घायल भट्ठा मालिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं भट्ठे पर काम करने वाले अन्य दो श्रमिक भी मारपीट में घायल हो गए. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां हालत गंभीर देखते हुए भट्ठा मालिक को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

मामला कासगंज जनपद की कोतवाली सहावर क्षेत्र का है, जहां ईंट भट्ठे पर काम करनेवाली श्रमिक महिलाओं से गांव के कुछ युवकों ने शराब के नशे में छेड़छाड़ की. इसका विरोध करना ईंट भट्ठा मालिक रामभान सिंह को महंगा पड़ गया. गांव के ही राजपाल सिंह पुत्र गोवर्धन ने भट्ठा मालिक को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि दो अन्य श्रमिकों को हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वहीं ईंट भट्ठा मालिक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय से अलीगढ़ रेफर किया गया है.

वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए हैं. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

कासगंज: जनपद में ईंट भट्ठे पर काम कर रही महिलाओं के साथ नशे में धुत युवकों ने छेड़छाड़ की. इसका विरोध करने पर शराबी युवकों ने भट्ठा मालिक रामभान सिंह के साथ मारपीट की और गोली मार दी. इस दौरान घायल भट्ठा मालिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं भट्ठे पर काम करने वाले अन्य दो श्रमिक भी मारपीट में घायल हो गए. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां हालत गंभीर देखते हुए भट्ठा मालिक को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है.

मामला कासगंज जनपद की कोतवाली सहावर क्षेत्र का है, जहां ईंट भट्ठे पर काम करनेवाली श्रमिक महिलाओं से गांव के कुछ युवकों ने शराब के नशे में छेड़छाड़ की. इसका विरोध करना ईंट भट्ठा मालिक रामभान सिंह को महंगा पड़ गया. गांव के ही राजपाल सिंह पुत्र गोवर्धन ने भट्ठा मालिक को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि दो अन्य श्रमिकों को हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वहीं ईंट भट्ठा मालिक की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय से अलीगढ़ रेफर किया गया है.

वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए हैं. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.