कासगंज : जनपद में 4 दिन पूर्व लूट की घटना का खुलासा करते हुए आज पुलिस ने लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल, नकदी, तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, कासगंज सदर क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि आरोपी लुटेरे अपनी गर्ल फ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
दरअसल, विगत एक जनवरी को तीन अज्ञात लुटेरों ने एक व्यक्ति को तमंचा दिखाकर मोबाइल पर्स और नकदी लूट ली थी. इसकी शिकायत लूट का शिकार हुए गुलशन गौड़ पुत्र अमन देव निवासी चांडी चौराहा कासगंज ने सदर कोतवाली में की. उसने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट की घटना की एफआईआर दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ें : प्रेमिका ने शादी का बनाया दबाव तो प्रेमी ने दोस्त संग मिल कर दी उसकी हत्या, जानें पूरा मामला
इसके बाद कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने लुटेरों की तलाश में कई टीमें गठित कीं. सर्विलांस और एसओजी के इनपुट से पुलिस ने चांडी चौराहे से चार आरोपियों योगेश गौतम निवासी कासगंज, कृष्णकांत गौतम, मोहित जोशी, हिमांशु यादव निवासी ढोंढपुर थाना राजा का रामपुर जनपद एटा को धर दबोचा.
पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई. उनकी निशानदेही पर लूट की घटनाओं को अंजाम देकर लूटी गई. नकदी व 5 दो तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक काले रंग की मोटरसाइकिल पल्सर यूपी 87 4705 पुलिस ने बरामद की है.
वहीं, कासगंज सदर क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि इसमें दो लड़के पढ़ने वाले हैं. फिलहाल इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है लेकिन इन्होंने कई लूट की वारदातें कबूल की हैं. यह बात सामने आई है कि यह अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदात करते थे. फिलहाल चारों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.