कासगंजः सदर कोतवाली पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मेंथा ऑयल व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने लूटे गए साढ़े पांच लाख रूपये में से एक लाख बारह हजार की नगदी और दो अवैध तमंचा सहित दो कारतूस बरामद किए हैं.
क्या है पूरा मामला
- बीते तीन दिन पूर्व 17 जुलाई को लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. मेंथा ऑयल व्यापारी अपनी दुकान बंद कर अपने गांव मनोटा जा रहा था.
- घात लगाए बैठे 4 लुटेरों ने व्यापारी से सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर घाट के पास रोक कनपटी पर तमंचा रख साढ़े पांच लाख रुपये लूट कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे.
- फायरिंग में एक राहगीर को भी गोली लग गई थी जिससे वह घायल हो गया था.
- शुक्रवार रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कासगंज के सिटी मोहल्ला रेलवे खंडहर से घटना में शामिल अभियुक्तों में से तीन लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया.
- चौथे को सहावर गेट से गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहे.
गिरफ्तार अभियुक्तों से लूटे गए साढ़े पांच लाख में से एक लाख बारह हजार रूपये सहित दो तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस इन पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है. पहले भी ये लोग घटना को अंजाम दिए हैं ऐसा पूछ-ताछ में सामने नहीं आया है.
-सुशील घुले, एसपी