कासगंज: सोरों थाना क्षेत्र के नगरिया के पास शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक बीएमडब्लू और स्विफ्ट डिजायर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दोनो कारों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में स्विफ्ट कार में सवार एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. वहीं बीएमडब्लू सवार दो लोग घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है. मृतक परिवार एक कार में सवार होकर रामपुर जा रहा था.
स्विफ्ट कार में सवार दिनेश, उनकी पत्नी निशा के अलावा उनका दो वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन वर्षीय तनिष्का ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दमतोड़ दिया. एक साथ हुई चार मौतों से परिवार में कोहराम मच गया है.
बताया जा रहा है मृतक स्विफ्ट कार सवार निशा मैनपुरी के करहल से अपने दादा के अंतिम संस्कार को सम्पन्न कर अपने पति व दो बच्चों के साथ वापस अपने घर रामपुर के पनबढ़िया कस्बा जा रहे थे. इसी बीच दोनों कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों मृतकों को बाहर निकाला. जबकि बीएमडब्लू कार में बैठे दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, जबकि स्विफ्ट कार सवार एक और व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहा है. फिलहाल पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.