ETV Bharat / state

कासगंज: आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, कई घायल - kasganj today news

यूपी के कासगंज जिले में तेज आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई लोग घायल हो गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर शोक प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहयोग देने का एलान किया है.

कासगंज ताजा समाचार
आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, कई घायल
author img

By

Published : May 10, 2020, 11:55 PM IST

कासगंज: रविवार को अचानक जिले में मौसम बदल गया. धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई. साथ ही जिले में कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें सोरों ब्लॉक के गांव तारापुर में दो लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए. वहींं तहसील सहावर के गांव जैधर में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही तहसील पटियाली क्षेत्र के ग्राम किसौल में आंधी-तूफान के कारण दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई.

चार लोगों की हुई मौत
इसके अलावा तेज आंधी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे सोरों ब्लॉक स्थित गांव तारापुर में गोवर्धन पुत्र रामदास और मथुरा प्रसाद पुत्र मोहर सिंह की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. साथ ही तहसील सहावर स्थित गांव जैधर निवासी चन्द्रशेखर पुत्र लालाराम उम्र 27 वर्ष की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. साथ ही ग्राम किसौल में आंधी से दीवार गिरने के कारण गुड्डी पत्नी बुद्ध पाल उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

सीएम राहत कोष से चार-चार लाख की मदद
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहयोग देने का एलान किया है. साथ ही घायलों का इलाज सोरों और पटियाली के अस्पतालों मेंं चल रहा है. जिसके चलते डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह भी तत्काल सोरों और पटियाली अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाया और घायलों का हाल-चाल लिया. साथ ही डीएम ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. वहीं घायलों को उनके इलाज के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

कासगंज: रविवार को अचानक जिले में मौसम बदल गया. धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई. साथ ही जिले में कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें सोरों ब्लॉक के गांव तारापुर में दो लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए. वहींं तहसील सहावर के गांव जैधर में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही तहसील पटियाली क्षेत्र के ग्राम किसौल में आंधी-तूफान के कारण दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई.

चार लोगों की हुई मौत
इसके अलावा तेज आंधी और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे सोरों ब्लॉक स्थित गांव तारापुर में गोवर्धन पुत्र रामदास और मथुरा प्रसाद पुत्र मोहर सिंह की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. साथ ही तहसील सहावर स्थित गांव जैधर निवासी चन्द्रशेखर पुत्र लालाराम उम्र 27 वर्ष की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. साथ ही ग्राम किसौल में आंधी से दीवार गिरने के कारण गुड्डी पत्नी बुद्ध पाल उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

सीएम राहत कोष से चार-चार लाख की मदद
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहयोग देने का एलान किया है. साथ ही घायलों का इलाज सोरों और पटियाली के अस्पतालों मेंं चल रहा है. जिसके चलते डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह भी तत्काल सोरों और पटियाली अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ितों को ढांढस बंधाया और घायलों का हाल-चाल लिया. साथ ही डीएम ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. वहीं घायलों को उनके इलाज के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.