कासगंज : जिले में तेरहवीं की दावत के लिए आटा निकाल रही मोबाइल ट्रैक्टर आटा चक्की का पाट फटने से चक्की के समीप खड़े एक ही परिवार के पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक बच्चे की हालत गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, ये मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नीवरपुर का है. जहां के रहने वाले रामकुमार के चाचा की कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो गयी थी. जिसके चलते सोमवार को यानी आज तेरहवीं की दावत थी. उसी को लेकर गांव के ही रहने वाले जिलेदार की मोबाइल ट्रैक्टर आटा चक्की से आटा निकाला जा रहा था कि अचानक आटा चक्की में लगा पत्थर का पाट फट गया. जिससे चक्की के पास खड़े एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
![मोबाइल ट्रैक्टर आटा चक्की से पांच लोग घायल.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kas-01-mobile-flour-machine-blast-visual-byte-up10018_02112020111157_0211f_1604295717_40.jpg)