ETV Bharat / state

Dengue in Kasganj: डेंगू के कहर से 5 की मौत, 9 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव - कासगंज मुख्य चिकित्साधिकारी

कासगंज में डेंगू (Dengue in Kasganj) से 5 लोगों की की मौत और सैकड़ो लोग तेज बुखार से पीड़ित हैं. जबकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 9 मरीजों में पुष्टि हुई है. जिनमें 3 मरीजों की मौत बुखार की वजह से हुई है.

कासगंज
कासगंज
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 10:47 PM IST

मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव अग्रवाल ने बताया.

कासगंजः जनपद में डेंगू बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग बुखार से पीड़ित हैं. बुखार से 9 दिनों में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. कासगंज स्वाथ्य विभाग के पास मौत के आंकड़ों और न ही मौत के कारणों की जानकारी है. हालांकि मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिले में 9 डेंगू के मरीज पाए जाने और बुखार से 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव अग्रवाल ने
डेंगू बुखार से मौत के बाद रोते विलखते परिजन.

जनपद के गंजडुंडवारा ब्लॉक के ग्राम अल्हैपुर में डेंगू ने कहर बरपा रहा है. इस गांव के आसपास के इलाके में लगभग 100 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में डेंगू बुखार की वजह से अब तक 5 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, गांव निवासी विरमा देवी पत्नी लाखन सिंह को 18 अगस्त को बुखार आया था. जिन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां 20 अगस्त को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके अलावा गांव की ही रामा देवी पत्नी शेर सिंह को भी कई दिनों से बुखार आ रहा था. 26 अगस्त को आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. गांव के ही सुगढ़ सिंह, कांति देवी पत्नी राजवीर सिंह, रेखा देवी पत्नी राम सिंह की बुखार के चलते मौत हो गई है.

पीड़ित शेर सिंह ने बताया कि गांव में हालात बहुत खराब हैं. लगभग 100 से ज्यादा लोग बुखार की चपेट में हैं. उनकी पत्नी की भी डेंगू से मृत्यु हुई है. यहां गांव में साफ सफाई कागजों में है. यहां गांव में साफ सफाई का बहुत अभाव है. उन्होंने बताया कि अपनी जान गंवा चुके इन सभी मरीजों में निजी पैथोलॉजी की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास न ही इन मौतों का कोई आंकड़ा नहीं है और न ही मौतों के कारणों की कोई जानकारी है.



कासगंज मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले में 9 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. जहां अज्ञात बुखार की वजह से एक बच्चे सहित 3 मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि डेंगू का अलाइजा जिन मरीजों में पॉजिटिव आया है. उन मरीजों में 4 मरीज गंजडुंडवारा ब्लॉक के ग्राम अल्हैपुर, एक मरीज सुजावलपुर, दो मरीज कासगंज ब्लॉक के वाहिदपुर माफी, एक मरीज पटियाली और एक मरीज सोरों का रहने वाले हैं. इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भेज दिया गया है. मरीजों की जांच की दवाओं की किट उनमें बांटी जा रही है. इसके अलावा सफाई के लिए दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.



यह भी पढ़ें- भाजपा नेता को गोली मारने के लिए उनकी बहन और बहनोई ने दी थी सुपारी, 4 शूटर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Kanpur Murder: मोमोज खाने के विवाद में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या, बचाने आए भांजे को भी किया घायल

मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव अग्रवाल ने बताया.

कासगंजः जनपद में डेंगू बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग बुखार से पीड़ित हैं. बुखार से 9 दिनों में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. कासगंज स्वाथ्य विभाग के पास मौत के आंकड़ों और न ही मौत के कारणों की जानकारी है. हालांकि मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिले में 9 डेंगू के मरीज पाए जाने और बुखार से 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव अग्रवाल ने
डेंगू बुखार से मौत के बाद रोते विलखते परिजन.

जनपद के गंजडुंडवारा ब्लॉक के ग्राम अल्हैपुर में डेंगू ने कहर बरपा रहा है. इस गांव के आसपास के इलाके में लगभग 100 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में डेंगू बुखार की वजह से अब तक 5 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, गांव निवासी विरमा देवी पत्नी लाखन सिंह को 18 अगस्त को बुखार आया था. जिन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां 20 अगस्त को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके अलावा गांव की ही रामा देवी पत्नी शेर सिंह को भी कई दिनों से बुखार आ रहा था. 26 अगस्त को आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. गांव के ही सुगढ़ सिंह, कांति देवी पत्नी राजवीर सिंह, रेखा देवी पत्नी राम सिंह की बुखार के चलते मौत हो गई है.

पीड़ित शेर सिंह ने बताया कि गांव में हालात बहुत खराब हैं. लगभग 100 से ज्यादा लोग बुखार की चपेट में हैं. उनकी पत्नी की भी डेंगू से मृत्यु हुई है. यहां गांव में साफ सफाई कागजों में है. यहां गांव में साफ सफाई का बहुत अभाव है. उन्होंने बताया कि अपनी जान गंवा चुके इन सभी मरीजों में निजी पैथोलॉजी की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास न ही इन मौतों का कोई आंकड़ा नहीं है और न ही मौतों के कारणों की कोई जानकारी है.



कासगंज मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले में 9 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. जहां अज्ञात बुखार की वजह से एक बच्चे सहित 3 मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि डेंगू का अलाइजा जिन मरीजों में पॉजिटिव आया है. उन मरीजों में 4 मरीज गंजडुंडवारा ब्लॉक के ग्राम अल्हैपुर, एक मरीज सुजावलपुर, दो मरीज कासगंज ब्लॉक के वाहिदपुर माफी, एक मरीज पटियाली और एक मरीज सोरों का रहने वाले हैं. इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भेज दिया गया है. मरीजों की जांच की दवाओं की किट उनमें बांटी जा रही है. इसके अलावा सफाई के लिए दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.



यह भी पढ़ें- भाजपा नेता को गोली मारने के लिए उनकी बहन और बहनोई ने दी थी सुपारी, 4 शूटर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Kanpur Murder: मोमोज खाने के विवाद में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या, बचाने आए भांजे को भी किया घायल

Last Updated : Aug 27, 2023, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.