ETV Bharat / state

कासगंज में कोरोना से पहली मौत, मरने के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कासगंज में कोरोना से पहली मौत हुई है. मरने के बाद महिला की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन ने महिला के परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.

कासगंज में कोरोना .से पहली मौत
कासगंज में कोरोना से पहली मौत.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 6:51 PM IST

कासगंज: जिले में कोरोना वायरस से एक महिला की अलीगढ़ में मौत हो गई है, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिला प्रशासन ने महिला के शव को कासगंज में आने की अनुमति नहीं दी है. प्रशासन ने महिला के परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर भेज कर गली को सील कर दिया है.

कासगंज में कोरोना से पहली मौत
कासगंज में कोरोना से पहली मौत

कासगंज के वीर अब्दुल हमीद चौराहे की रहने वाली 60 वर्षीय महिला को कुछ दिन पूर्व सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसका उपचार महिला ने कासगंज में निजी चिकित्सक डॉ. शरीफ और डॉ. प्रवीण से कराया था. लेकिन महिला की तबियत ठीक नहीं हुई इसलिए परिजन महिला को उपचार के लिए अलीगढ़ ले गए. जहां महिला ने दम तोड़ दिया.

दो सौ मीटर इलाका सील
महिला के मरने के बाद कोरोना की जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जनपद के आलाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. आलाधिकारियों ने महिला के घर पहुंच कर परिजनों का ब्यौरा नोट कर लिया. साथ ही महिला के परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर भेज कर घर के दो सौ मीटर दायरे को सील कर दिया है.

जनपद में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या से लोगों में डर का माहौल है. वहीं राहत यह है कि जो भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, ज्यादातर प्रवासी हैं और सरकारी सेंटर में मौजूद हैं. इसलिए सार्वजनिक संक्रमण का खतरा कम है. इसी बीच एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो जाने से जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है.

कासगंज: जिले में कोरोना वायरस से एक महिला की अलीगढ़ में मौत हो गई है, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिला प्रशासन ने महिला के शव को कासगंज में आने की अनुमति नहीं दी है. प्रशासन ने महिला के परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर भेज कर गली को सील कर दिया है.

कासगंज में कोरोना से पहली मौत
कासगंज में कोरोना से पहली मौत

कासगंज के वीर अब्दुल हमीद चौराहे की रहने वाली 60 वर्षीय महिला को कुछ दिन पूर्व सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसका उपचार महिला ने कासगंज में निजी चिकित्सक डॉ. शरीफ और डॉ. प्रवीण से कराया था. लेकिन महिला की तबियत ठीक नहीं हुई इसलिए परिजन महिला को उपचार के लिए अलीगढ़ ले गए. जहां महिला ने दम तोड़ दिया.

दो सौ मीटर इलाका सील
महिला के मरने के बाद कोरोना की जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जनपद के आलाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. आलाधिकारियों ने महिला के घर पहुंच कर परिजनों का ब्यौरा नोट कर लिया. साथ ही महिला के परिजनों को क्वारंटाइन सेंटर भेज कर घर के दो सौ मीटर दायरे को सील कर दिया है.

जनपद में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या से लोगों में डर का माहौल है. वहीं राहत यह है कि जो भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, ज्यादातर प्रवासी हैं और सरकारी सेंटर में मौजूद हैं. इसलिए सार्वजनिक संक्रमण का खतरा कम है. इसी बीच एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो जाने से जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.