ETV Bharat / state

खेत में रखी सरसों की फसल में लगी आग, जलकर हुई राख - फसल जल गई

खेत में रखी सरसों की फसल में आग लग गई. जिससे पूरी फसल जलकर राख हो गई. घटना कासगंज की है जहां किसान ने खेत में सरसों की फसल को सूखने के लिए रखा था.

kasganj
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 1:01 PM IST

कासगंज : एक किसान की खेत में रखी सरसों की फसल आग लगने से जलकर राख हो गई. किसान ने पूरी फसल को उगाने के बाद सूखने के लिए खेत पर रखा हुआ था. जिस पर आग लग गई. वहीं किसान ने गांव के कुछ लोगों पर फसल जलाने का आरोप लगाया है.


पटियाली ब्लॉक के ग्राम रतनपुर फतिहापुर में बुधवार रात खेत मे रखी सूखी हुई पांच बीघा सरसों की फसल जल कर राख हो गयी. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीण खेत की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक फसल जल कर राख हो चुकी थी.

आग लगने के बारे में बताता पीड़ित किसान.


वहीं पीड़ित किसान सन्तोष ने बताया कि उसने खेत उगाही पर लिया हुआ था और पक कर तैयार हो चुकी फसल को काट कर सूखने के लिए इकट्ठा कर के लगा दिया था. उसने बताया कि रात को गांव वालों ने सूचना दी कि फसल में आग लग गयी है, लेकिन जब तक वह पहुंच पाता तब तक फसल जल कर राख हो चुकी थी.

पीड़ित किसान ने गांव के ही कुछ लोगों पर फसल में आग लगाने का आरोप लगाया है. वहीं एसडीएम शिवकुमार ने मामले की जानकारी कर जांच करने की बात कही है.

कासगंज : एक किसान की खेत में रखी सरसों की फसल आग लगने से जलकर राख हो गई. किसान ने पूरी फसल को उगाने के बाद सूखने के लिए खेत पर रखा हुआ था. जिस पर आग लग गई. वहीं किसान ने गांव के कुछ लोगों पर फसल जलाने का आरोप लगाया है.


पटियाली ब्लॉक के ग्राम रतनपुर फतिहापुर में बुधवार रात खेत मे रखी सूखी हुई पांच बीघा सरसों की फसल जल कर राख हो गयी. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीण खेत की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक फसल जल कर राख हो चुकी थी.

आग लगने के बारे में बताता पीड़ित किसान.


वहीं पीड़ित किसान सन्तोष ने बताया कि उसने खेत उगाही पर लिया हुआ था और पक कर तैयार हो चुकी फसल को काट कर सूखने के लिए इकट्ठा कर के लगा दिया था. उसने बताया कि रात को गांव वालों ने सूचना दी कि फसल में आग लग गयी है, लेकिन जब तक वह पहुंच पाता तब तक फसल जल कर राख हो चुकी थी.

पीड़ित किसान ने गांव के ही कुछ लोगों पर फसल में आग लगाने का आरोप लगाया है. वहीं एसडीएम शिवकुमार ने मामले की जानकारी कर जांच करने की बात कही है.

Intro:स्लग-आग लगने से खेत मे रखी किसान की सरसों की फसल जल कर राख


एंकर-उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज की पटियाली ब्लॉक के ग्राम रतनपुर फ़ंतिहापुर में बीती रात खेत मे रखी सूखी हुई 5 बीघा सरसों की फसल जल कर राख हो गयी।आग की लपटों को उठता देख ग्रामीण खेत की तरफ दौड़ पड़े लेकिन तब तक फसल जल कर राख हो चुकी थी।वहीं पीड़ित किसान सन्तोष ने किसी के द्वारा आग लगाए जाने की बात कही है।


Body:वीओ-1-पीड़ित किसान सन्तोष ने बताया कि उसने खेत उगाही पर लिया हुआ था और पक कर तैयार होचुकी फसल को काट कर सूखने के लिए इकट्ठा कर के लगा दिया था कल रात गांव वालों ने सूचना दी कि तुम्हारी फसल में आग लग गयी है लेकिन जब तक हम पहुंच पाते तब तक फ़सल जल कर नष्ट हो चुकी थी।

वीओ-वहीं पीड़ित किसान ने गांव के ही कुछ लोगों पर फसल में आग लगाने का आरोप लगाया तो एसडीएम शिवकुमार ने मामले की जानकारी कर जांच करने की बात कही।

बाइट-1- सन्तोष (पीड़ित किसान)
बाइट-2- शिवकुमार (एसडीएम पटियाली)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.