कासगंजः जिले में ग्राम पंचायत सचिव पर बिना कार्य कराए ग्राम पंचायत खाते से पैसा निकालने का मामले सामने आया है. सचिव ने ग्राम पंचायत खाते से 43,37,000 रुपये निकालकर विभिन्न फर्मों और व्यक्तियों को भुगतान कर दिया था, जिसके बाद इस मामले में शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर सचिव पर FIR दर्ज की गयी (FIR registered against Kasganj Panchayat Secretary).
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सचिव विनोद कुमार कासगंज के पटियाली ब्लाक की ग्राम पंचायत थाना दरियावगंज में तैनात है. इन्होंने पंचायत में बिना विकास कार्य कराए ही ग्राम पंचायत के खाते से विभिन्न फर्मों और व्यक्तियों को 43 लाख 37 हजार रुपयों का भुगतान कर दिया. इस मामले स्थानीय लोगों जिलाधिकारी से शिकायत की. इसके बाद यह मामला संज्ञान में आया और जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र कुमार की जांच में यह आरोप सही पाया गया. आरोप साबित होने के बाद बुधवार को जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर ने जिला पंचायत सचिव देवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया था.
जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर और जिला पंचायत राज अधिकारी देवेंद्र कुमार ने समिति के सदस्य का डीएससी अवैध तरीके से अपने पास रखने और ग्राम पंचायत में कोई भी विकास कार्य कराए बगैर तथा ग्राम पंचायत की समिति के संज्ञान में लाए बगैर 43 लाख 37 हजार की धनराशि का भुगतान किए जाने पर सचिव विनोद कुमार के खिलाफ पटियाली कोतवाली में केस दर्ज कराया गया.
ये भी पढ़ेंः स्कूल में ताला लगाकर घर चले गए हेड मास्टर, क्लासरूम में घंटों बंद रही छात्रा