कासगंज: जिले में तीन माह पहले ट्रैक्टर से कुचलकर मां-बेटी की हत्या के मामले को ट्विटर पर सामूहिक दुष्कर्म बताकर पोस्ट डालना रिटायर्ड आईएएस को महंगा पड़ गया. ट्वीट का संज्ञान लेते हुए कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के चलते रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह पर एफआईआर दर्ज की है. वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी घटना का वीडियो को अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है.
-
ऐसी दरिंदगी गैंग रेप की पीड़िता माँ के साथ थाने शिकायत करने गई तो माँ बेटी दोनो को ट्रैक्टर से कुचल कर मार दिया, ये आदित्यनाथ के राज का आतंक है। https://t.co/ycBV0OGQFa
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ऐसी दरिंदगी गैंग रेप की पीड़िता माँ के साथ थाने शिकायत करने गई तो माँ बेटी दोनो को ट्रैक्टर से कुचल कर मार दिया, ये आदित्यनाथ के राज का आतंक है। https://t.co/ycBV0OGQFa
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 18, 2020ऐसी दरिंदगी गैंग रेप की पीड़िता माँ के साथ थाने शिकायत करने गई तो माँ बेटी दोनो को ट्रैक्टर से कुचल कर मार दिया, ये आदित्यनाथ के राज का आतंक है। https://t.co/ycBV0OGQFa
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 18, 2020
मामला कासगंज जनपद के थाना अमापुर क्षेत्र का है, जहां 14 जुलाई 2020 को मां शांती देवी और बेटी सुषमा बाजार से खरीदारी कर साइकिल से वापस अपने घर जा रही थी. उसी समय एक ट्रैक्टर चालक यशवीर ने उनको टक्कर मार दी थी, जिसमें मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी.