ETV Bharat / state

कासगंज में बिजली आपूर्ति न होने के चलते किसानों ने किया हाईवे जाम - किसानों ने किया हाइवे जाम

जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के थाना दरियावगंज में किसानों एवं अन्य ग्रामीणों ने दरियावगंज विद्युत उपकेंद्र का घेराव करते हुए बरेली मैनपुरी हाईवे जाम कर दिया. ग्रामीणों ने जेई पर विद्युद आपूर्ति में भेदभाव का आरोप लगाया.

ETV BHARAT
किसानों ने किया हाइवे जाम
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 9:50 PM IST

कासगंज. जनपद में मंगलवार को किसानों ने पूरी बिजली न मिलने और बिजली विभाग के जेई पर भेदभावपूर्ण तरीक़े से कार्य करने का आरोप लगाया है. सैकड़ों किसानों ने दरियावगंज विद्युत उपकेंद्र का घेराव करते हुए बरेली मैनपुरी हाईवे जाम कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए.

जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के थाना दरियावगंज में किसानों एवं अन्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को 10 मार्च से बिजली सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है. वोल्टेज भी दो फेस में ही निकल रही है. कम वोल्टेज सप्लाई से किसानों के पंप और सबमर्सिबल भी नहीं चल पा रहे हैं. इससे किसानों की फसलों की सिंचाई भी समय से नहीं हो पा रही है.

किसानों का आरोप है कि विद्युत उपकेंद्र दरियावगंज पर तैनात जेई अब्दुल्ला भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं. वह मुस्लिम बाहुल्य कस्बा भरगैन को ज़्यादा घंटे बिजली सप्लाई देते हैं. वहीं, अन्य कस्बों और गांवों में मात्र 3 से 4 घंटे ही बिजली देते हैं.

यह भी पढ़ें:RTI कानून का माखौल उड़ा रहे 200 अधिकारी, राज्य सूचना आयुक्त भी परेशान

इससे नाराज सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को दरियावगंज विद्युत उपकेंद्र का घेराव करते हुए बरेली मैनपुरी हाईवे जाम कर दिया. इसकी सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार मुकेश कुमार ने जल्द कार्यवाई का आश्वासन दिया और समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया. किसानों का कहना है कि जब से 'बाबाजी' की सरकार बनी है, तब से विद्युत विभाग के जेई अब्दुल्ला भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कासगंज. जनपद में मंगलवार को किसानों ने पूरी बिजली न मिलने और बिजली विभाग के जेई पर भेदभावपूर्ण तरीक़े से कार्य करने का आरोप लगाया है. सैकड़ों किसानों ने दरियावगंज विद्युत उपकेंद्र का घेराव करते हुए बरेली मैनपुरी हाईवे जाम कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए.

जनपद की पटियाली तहसील क्षेत्र के थाना दरियावगंज में किसानों एवं अन्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को 10 मार्च से बिजली सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है. वोल्टेज भी दो फेस में ही निकल रही है. कम वोल्टेज सप्लाई से किसानों के पंप और सबमर्सिबल भी नहीं चल पा रहे हैं. इससे किसानों की फसलों की सिंचाई भी समय से नहीं हो पा रही है.

किसानों का आरोप है कि विद्युत उपकेंद्र दरियावगंज पर तैनात जेई अब्दुल्ला भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं. वह मुस्लिम बाहुल्य कस्बा भरगैन को ज़्यादा घंटे बिजली सप्लाई देते हैं. वहीं, अन्य कस्बों और गांवों में मात्र 3 से 4 घंटे ही बिजली देते हैं.

यह भी पढ़ें:RTI कानून का माखौल उड़ा रहे 200 अधिकारी, राज्य सूचना आयुक्त भी परेशान

इससे नाराज सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को दरियावगंज विद्युत उपकेंद्र का घेराव करते हुए बरेली मैनपुरी हाईवे जाम कर दिया. इसकी सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार मुकेश कुमार ने जल्द कार्यवाई का आश्वासन दिया और समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया. किसानों का कहना है कि जब से 'बाबाजी' की सरकार बनी है, तब से विद्युत विभाग के जेई अब्दुल्ला भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.