कासगंज: जिले में एक लेखपाल पर जमीन की फौती करने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. शिकायतकर्ता ने कहा कि मेरे पिता की मृत्यु के बाद जमीन की फौती मेरे नाम करने के एवज में लेखपाल ने रिश्वत मांगी. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने तहसीलदार से की. तहसीलदार ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
लेखपाल ने मांगी रिश्वत
- मामला पटियाली तहसील क्षेत्र के कस्बा गंजडुंडवारा का है.
- यहां मोहल्ला पूरब थोक निवासी गौस मोहम्मद ने तहसीलदार पटियाली तिमिराज सिंह को शिकायती पत्र दिया है.
- इस पत्र में पीड़ित ने राजस्व लेखपाल पृथ्वीराज चौहान पर जमीन की फौती कराने के एवज में घूस मांगने का आरोप लगाया है.
- पीड़ित गौस मोहम्मद ने कार्रवाई न होने की दशा में जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात भी कही है.
- वहीं इस मामले में तहसीलदार तिमराज सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
क्या कहना है पीड़ित का
पीड़ित ने बताया कि मेरे पिता गुलाम मोहम्मद पुत्र फैज मोहम्मद की मृत्यु 21 जुलाई 2018 को हो गई थी. इसके बाद मैंने क्षेत्रीय राजस्व लेखपाल पृथ्वीराज चौहान को जमीन की फौती करने के लिए 1,600 रुपये एक वर्ष पूर्व दिए थे, लेकिन लेखपाल ने अब तक फौती नहीं की. जब मैंने उनसे फौती करने की बात कही तो वह पांच हजार रुपये और मांग रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- इतिहासकार रामचंद्र गुहा बोले- राहुल गांधी को सांसद बना केरल ने किया विनाशकारी काम
गौस मोहम्मद पुत्र गुलाम मोहम्मद के द्वारा एक शिकायती पत्र मेरे पास आया है, जिसमें लेखपाल पर पांच रुपये मांगने का आरोप लगाया गया है. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और लेखपाल के दोषी पाए जाने पर उस पर कार्रवाई की जाएगी.
-तिमिराज सिंह, तहसीलदार