ETV Bharat / state

कासगंज के अनूप उपाध्याय कैसे पहुंचे मायानगरी, 'भाभी जी घर पर हैं' के चाचा डेविड ने बताई अपनी कहानी - लापतागंज टीवी सिरियल

टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता अनूप उपाध्याय अपने गृह जनपद कासगंज पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि एक्टिंग की चस्का उन्हें कैसे लगा और उन्होंने कैसे इस मुकाम को हासिल किया.

Anoop Upadhyay in kasganj
Anoop Upadhyay in kasganj
author img

By

Published : May 4, 2023, 10:24 AM IST

ईटीवी भारत से अभिनेता अनूप उपाध्याय की खास बातचीत

कासगंजः मशहूर टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं, नीली छतरी वाले, लापतागंज, जैसे अनेक सुपरहिट धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अनूप उपाध्याय अपने शहर कांसगज पहुंचे. हाल ही में अनूप ने अमेज़न प्राइम पर टेलीकास्ट "डांसिंग ऑन द ग्रेव" में भी काम किया है. इसमें उन्होंने एक खूनी की भूमिका निभाई है. ईटीवी भारत ने अनूप उपाध्याय से खास बातचीत की.

अभिनेता अनूप उपाध्याय मूल रूप से कासगंज के गंजडुंडवारा के रहने वाले हैं. उनका जन्म यहीं हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई की शुरुआत गंजडुंडवारा के पंचायती बाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से की. पांचवी कक्षा पास करने के बाद उन्होंने गंजडुंडवारा के एचएन इण्टर कालेज में प्रवेश लिया और बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की. स्नातक की डिग्री के लिए अनूप ने गंजडुंडवारा के पीजी कॉलेज में प्रवेश लिया और बीएससी की डिग्री पूरी की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनूप ने बताया कि उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था. अभिनय की बारीकियां सीखने के लिए लखनऊ स्थित भारत नाट्य अकादमी के विजय शुक्ला जी के सम्पर्क में आये. यहां से उनके अभिनय की शिक्षा की शुरुआत हुई. इसके बाद विजय शुक्ला जी ने उन्हें मुंबई में प्रख्यात रंगकर्मी हबीब तनवीर जी से मिलवाया. हबीब तनवीर जी की शागिर्दी में उन्होंने थियेटर में काम शुरू किया और फिर धीरे-धीरे काम मिलने लगा.

अनूप ने बताया कि मेरे जीवन का पहला टीवी धारावाहिक शांति था, जिससे मेरे टीवी पर अभिनय की शुरुआत हुई. उसके बाद वो एक के बाद एक धारावाहिक करते गये. लेकिन, उन्हें जिस धारावाहिक से पहचान मिली वह थी भाभी जी घर पर हैं, नीली छतरी वाले, लापतागंज और जीजा जी छत पर हैं. गौरतलब है कि अनूप उपाध्याय प्रसिद्ध टीवी सीरियल लापतागंज में छोटू मामा और भाभी जी घर पर हैं में चाचा डेविड के अलावा नीली छतरी वाले में इंस्पेक्टर गोवर्धन की भूमिका से घर-घर में पहचाने जाने लगे.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में महेंद्र सिंह धोनी 25 साल बाद दूसरा मैच खेल पाए

ईटीवी भारत से अभिनेता अनूप उपाध्याय की खास बातचीत

कासगंजः मशहूर टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं, नीली छतरी वाले, लापतागंज, जैसे अनेक सुपरहिट धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अनूप उपाध्याय अपने शहर कांसगज पहुंचे. हाल ही में अनूप ने अमेज़न प्राइम पर टेलीकास्ट "डांसिंग ऑन द ग्रेव" में भी काम किया है. इसमें उन्होंने एक खूनी की भूमिका निभाई है. ईटीवी भारत ने अनूप उपाध्याय से खास बातचीत की.

अभिनेता अनूप उपाध्याय मूल रूप से कासगंज के गंजडुंडवारा के रहने वाले हैं. उनका जन्म यहीं हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई की शुरुआत गंजडुंडवारा के पंचायती बाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से की. पांचवी कक्षा पास करने के बाद उन्होंने गंजडुंडवारा के एचएन इण्टर कालेज में प्रवेश लिया और बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की. स्नातक की डिग्री के लिए अनूप ने गंजडुंडवारा के पीजी कॉलेज में प्रवेश लिया और बीएससी की डिग्री पूरी की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनूप ने बताया कि उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था. अभिनय की बारीकियां सीखने के लिए लखनऊ स्थित भारत नाट्य अकादमी के विजय शुक्ला जी के सम्पर्क में आये. यहां से उनके अभिनय की शिक्षा की शुरुआत हुई. इसके बाद विजय शुक्ला जी ने उन्हें मुंबई में प्रख्यात रंगकर्मी हबीब तनवीर जी से मिलवाया. हबीब तनवीर जी की शागिर्दी में उन्होंने थियेटर में काम शुरू किया और फिर धीरे-धीरे काम मिलने लगा.

अनूप ने बताया कि मेरे जीवन का पहला टीवी धारावाहिक शांति था, जिससे मेरे टीवी पर अभिनय की शुरुआत हुई. उसके बाद वो एक के बाद एक धारावाहिक करते गये. लेकिन, उन्हें जिस धारावाहिक से पहचान मिली वह थी भाभी जी घर पर हैं, नीली छतरी वाले, लापतागंज और जीजा जी छत पर हैं. गौरतलब है कि अनूप उपाध्याय प्रसिद्ध टीवी सीरियल लापतागंज में छोटू मामा और भाभी जी घर पर हैं में चाचा डेविड के अलावा नीली छतरी वाले में इंस्पेक्टर गोवर्धन की भूमिका से घर-घर में पहचाने जाने लगे.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में महेंद्र सिंह धोनी 25 साल बाद दूसरा मैच खेल पाए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.