ETV Bharat / state

शराब तैयार करने वाला जहरीला केमिकल बरामद, दो गिरफ्तार

कासगंज में आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने शराब बनाने का जहरीला केमिकल बरामद किया है. साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया. इसके अलावा टीम ने एक असलहा फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया है.

Excise department and police caught poisonous chemical of making wine in Kasganj
कासगंज में पकड़ी गई शराब बनाने का जहरीला केमिकल.
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 5:08 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 10:59 AM IST

कासगंज: आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत चुनावों के लिए शराब तैयार करने वाला जहरीला केमिकल, भारी मात्रा में तैयार शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया. साथ ही दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया. इसके साथ ही उसी स्थान पर चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री भी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.

क्या है पूरा मामला

मामला कासगंज जनपद की अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के देवपुर के जंगल का है. यहां जहरीले केमिकल से बनाई जा रही अवैध शराब के प्लांट पर आबकारी विभाग की और कासगंज पुलिस की कई टीमों ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में केमिकल और बनी, अधबनी शराब बरामद की. इसमें 42 पेटी अवैध शराब और 4 कैन जहरीला केमिकल (सिंथेटिक स्प्रिट), 6500 खाली पौवे, 700 नकली ढक्कन, 30 खाली ड्रम, कई वाहनों की फर्जी नंबर प्लेटें भी बरामद की गईं.

कासगंज में पकड़ी गई शराब बनाने का जहरीला केमिकल.

तैयार की जा सकती थी 700 पेटी शराब

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए जहरीले केमिकल से लगभग 20 लाख रुपये कीमत की 700 पेटी शराब तैयार की जा सकती थी. वहीं उसी स्थान पर इन्ही अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से असलहा फैक्ट्री भी चलाई जा रही थी. मौके से पुलिस ने 3 बने तमंचे और 8 अधबने तमंचे और असलहा बनाने के उपकरण, एक बिना नंबर की बाइक और एक चार पहिया गाड़ी भी बरामद की है.

दो को भेजा गया जेल

पुलिस ने मौके से अवैध शराब प्लांट के संचालक और सरगना मुनीश प्रताप उर्फ डॉक्टर डैन पुत्र कृपाल सिंह और उसके पुत्र युवराज निवासी भिडौल थाना सहावर को गिरफ्तार किया. फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है.

कासगंज: आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत चुनावों के लिए शराब तैयार करने वाला जहरीला केमिकल, भारी मात्रा में तैयार शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया. साथ ही दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया. इसके साथ ही उसी स्थान पर चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री भी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.

क्या है पूरा मामला

मामला कासगंज जनपद की अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के देवपुर के जंगल का है. यहां जहरीले केमिकल से बनाई जा रही अवैध शराब के प्लांट पर आबकारी विभाग की और कासगंज पुलिस की कई टीमों ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में केमिकल और बनी, अधबनी शराब बरामद की. इसमें 42 पेटी अवैध शराब और 4 कैन जहरीला केमिकल (सिंथेटिक स्प्रिट), 6500 खाली पौवे, 700 नकली ढक्कन, 30 खाली ड्रम, कई वाहनों की फर्जी नंबर प्लेटें भी बरामद की गईं.

कासगंज में पकड़ी गई शराब बनाने का जहरीला केमिकल.

तैयार की जा सकती थी 700 पेटी शराब

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए जहरीले केमिकल से लगभग 20 लाख रुपये कीमत की 700 पेटी शराब तैयार की जा सकती थी. वहीं उसी स्थान पर इन्ही अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से असलहा फैक्ट्री भी चलाई जा रही थी. मौके से पुलिस ने 3 बने तमंचे और 8 अधबने तमंचे और असलहा बनाने के उपकरण, एक बिना नंबर की बाइक और एक चार पहिया गाड़ी भी बरामद की है.

दो को भेजा गया जेल

पुलिस ने मौके से अवैध शराब प्लांट के संचालक और सरगना मुनीश प्रताप उर्फ डॉक्टर डैन पुत्र कृपाल सिंह और उसके पुत्र युवराज निवासी भिडौल थाना सहावर को गिरफ्तार किया. फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 10:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.