कासगंज: जिले के पटियाली विकासखंड के ग्राम लधौली में शनिवार को अधिकारियों के साथ डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने जन चौपाल लगाई. चौपाल में डीएम ने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत को जाना. साथ ही डीएम ने समस्याएं सुन उनका निवारण कराया.
- शनिवार को जिले में डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने जन चौपाल लगाई.
- चौपाल में डीएम के सामने उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं.
- डीएम ने तत्काल संबंधित अधिकारी को बुलाकर समस्याओं का समाधान कराया.
- डीएम ने राशन संबंधी, शौचालय संबंधी और आवास संबंधी शिकायतों का बारीकी से निरीक्षण किया.
- साथ ही आयुष्मान योजना के तहत छूट रहे लाभार्थियों को जोड़ने के लिए आशा बहुओं को निर्देशित किया.
- डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की भी अपील की.
इसे भी पढ़ें- शिवपाल यादव का नाम सुन भड़के सपा नेता राम गोपाल, देखें वीडियो
खुले में शौच जाना आदत में शामिल है धीरे-धीरे सुधार आएगा. ग्रामवासियों ने खुले में शौच जाने से मना किया है और उन्होंने शपथ भी ली है. जल्दी हम एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कासगंज के हर गांव में कराने जा रहे हैं जिससे किसी भी दशा में लोगों को खुले में शौच न जाना पड़े.
-चंद्रप्रकाश सिंह, डीएम