कासगंज: जिले में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. शव मिलने से आस-पास सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने परिजनों को शव के पेड़ पर लटके होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पूरा मामला कासगंज जिले के सिढ़पुरा धुमरी रोड का है, जहां एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटकता हुआ मिला. तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा. युवक के पिता की मानें तो युवक शनिवार की शाम से गायब था. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच में जुट गई है.
सिढ़पुरा कस्बे के मोहल्ला सुदामा नगर निवासी राजकुमार ने बताया कि उनका 20 वर्षीय पुत्र शनि शनिवार की शाम से गायब था. रविवार सुबह सिढ़पुरा धुमरी रोड श्मशान घाट के पास जामुन के पेड़ पर उसका शव लटके होने की सूचना ग्रामीणों से मिली, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. क्षेत्रीय लोगों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम करवाया. शनि द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल सिढ़पुरा पुलिस आत्महत्या की वास्तविक हकीकत का पता लगाने में जुटी हुई है.