कासगंज: जनपद के गंजडुण्डवारा कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव के खेत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें लिखा था कि मुझ पर साढ़े तीन लाख रुपये का कर्ज है, इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं.
- मामला गंजडुण्डवारा कोतवाली क्षेत्र के समसपुर गांव का है.
- कासिम अंसारी (32) की नगला इमाम बख्श में एक रेडीमेड कपड़े की दुकान है.
- कासिम 6 सितम्बर को दुकान खोलने के लिए घर से निकला तो लापता हो गया.
- परिवार वालों ने कासिम को ढूंढने का बहुत प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.
- रविवार को खेत में एक लाश मिली, जिसकी शिनाख्त कासिम के रुप में हुई.
- उसके पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि कर्ज की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-कासगंज: दो मोटरसाइकिल सहित दो चोर गिरफ्तार, कई थानों में मुकदमे दर्ज
सूचना मिली कि ग्राम समसपुर में मक्के के खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला है. जब मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली तो मृतक के पैंट की जेब में एक सुसाइड नोट मिला, जिस पर लिखा है कि मेरे ऊपर तीन लाख पचास हजार का कर्जा है. जिसके चलते मैं जहर खाकर आत्महत्या कर रहा हूं.
-गवेन्द्र पाल गौतम, सीओ