ETV Bharat / state

कासगंज में किशोर की पीट-पीटकर हत्या, सीढ़ियों पर मिला शव - कासगंज की खबरें

कासगंज में 13 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. किशोर का शव सीढ़ियों पर मिला है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 8:21 AM IST

कासगंजः कासगंज में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जिले में 13 वर्षीय लापता एक किशोर की निर्माणाधीन मकान में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. किशोर का शव मकान की सीढ़ियों पर मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रहा है.


दरअसल, पूरा मामला कासगंज जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नदरई कस्बे का है, जहां पुलिस चौकी के निकट निर्माणाधीन एक मकान में 13 वर्षीय किशोर का शव मकान की सीढ़ियों पर पड़ा मिला. मृतक के शरीर पर बेरहमी से मारपीट के निशान भी पाए गए. तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी पुलिस के साथ पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मृतक किशोर हिमांशु की बुआ रेनू ने बताया कि हिमांशु गुरुवार देर शाम थोड़ी देर में आने की कहकर कहीं चला गया. जब वह नहीं आया तो उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. देर रात परिवार के लोगों ने जब टॉर्च लेकर ढूंढा तो उसका शव मकान की सीढ़ियों पर खून से लथपथ मिला. शव के निकट सरिया और चेन पड़ी थी. उसी से हिमांशु को बेरहमी से मारा गया था.

इस पूरे मामले पर कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि कोतवाली कासगंज पुलिस को एक मकान में 13 वर्षीय किशोर का शव मकान की सीढ़ियों पर पड़ा मिला था. टीम ने वहां पर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःअयोध्या पहुंचा 500 किलो का 'सोने' का नगाड़ा, नेपाल के 1100 उपहार, 44 फीट की धर्म ध्वजा, कन्नौज का गुलाबी इत्र

कासगंजः कासगंज में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जिले में 13 वर्षीय लापता एक किशोर की निर्माणाधीन मकान में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. किशोर का शव मकान की सीढ़ियों पर मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रहा है.


दरअसल, पूरा मामला कासगंज जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नदरई कस्बे का है, जहां पुलिस चौकी के निकट निर्माणाधीन एक मकान में 13 वर्षीय किशोर का शव मकान की सीढ़ियों पर पड़ा मिला. मृतक के शरीर पर बेरहमी से मारपीट के निशान भी पाए गए. तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी पुलिस के साथ पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मृतक किशोर हिमांशु की बुआ रेनू ने बताया कि हिमांशु गुरुवार देर शाम थोड़ी देर में आने की कहकर कहीं चला गया. जब वह नहीं आया तो उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. देर रात परिवार के लोगों ने जब टॉर्च लेकर ढूंढा तो उसका शव मकान की सीढ़ियों पर खून से लथपथ मिला. शव के निकट सरिया और चेन पड़ी थी. उसी से हिमांशु को बेरहमी से मारा गया था.

इस पूरे मामले पर कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि कोतवाली कासगंज पुलिस को एक मकान में 13 वर्षीय किशोर का शव मकान की सीढ़ियों पर पड़ा मिला था. टीम ने वहां पर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःअयोध्या पहुंचा 500 किलो का 'सोने' का नगाड़ा, नेपाल के 1100 उपहार, 44 फीट की धर्म ध्वजा, कन्नौज का गुलाबी इत्र

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में दोहराया जाएगा 400 साल पुराना इतिहास, बाबा विश्वनाथ के बाद होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.