ETV Bharat / state

कासगंज में मां-बाप बच्ची को कार में छोड़कर गए अस्पताल, चालक ने की छेड़खानी - कासगंज टुडे न्यूज

कासगंज (Kasganj) में मां-बाप बच्ची को कार में छोड़कर अस्पताल चले गए. इस बीच चालक ने मौका पाकर बच्ची से छेड़खानी शुरू कर दी. अस्पताल से लौटने पर बच्ची ने चालक की हरकत परिजनों को बताई. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 6:38 AM IST

सीओ ने दी यह जानकारी.

कासगंजः यूपी के कासगंज (Kasganj) में बीमार पत्नी को दिखाने के लिए एक शख्स कार से अस्पताल पहुंचा. दोनों बच्ची को कार में चालक के साथ छोड़कर अस्पताल चले गए. इस बीच चालक ने मौका पाकर बच्ची से छेड़खानी शुरू कर दी. बच्ची के शोर मचाने पर अस्पताल कर्मियों और परिजनों ने आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल पूरा मामला कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले एक व्यक्ति रविवार देर शाम बीमार पत्नी को जिला अस्पताल में दिखाने के लिए कार से आए थे. उनके साथ उनकी नौ वर्षीय बेटी भी थी. कार को चालक अब्दुल सलाम चला रहा था. अस्पताल पहुंचने पर माता-पिता बच्ची को कार में छोड़कर डॉक्टर को दिखाने चले गए. इस बीच चालक ने बच्ची से छेड़खानी शुरू कर दी. बच्ची ने शोर मचाया तो परिजन और अस्पतालकर्मी दौड़े. परिजनों ने चालक को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

कासगंज सदर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने बताया कि कासगंज जिला अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने आए थे. कार में उनकी बच्ची के साथ चालक अब्दुल सलाम ने छेड़खानी की. आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कासगंज दंगे के आरोपियों समेत 12 बदमाशों का डी गैंग पुलिस ने किया दर्ज, जग्गा है सरगना

ये भी पढ़ेंः Watch Video : दरोगा ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक को मारा थप्पड़, थाना प्रभारी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

सीओ ने दी यह जानकारी.

कासगंजः यूपी के कासगंज (Kasganj) में बीमार पत्नी को दिखाने के लिए एक शख्स कार से अस्पताल पहुंचा. दोनों बच्ची को कार में चालक के साथ छोड़कर अस्पताल चले गए. इस बीच चालक ने मौका पाकर बच्ची से छेड़खानी शुरू कर दी. बच्ची के शोर मचाने पर अस्पताल कर्मियों और परिजनों ने आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल पूरा मामला कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले एक व्यक्ति रविवार देर शाम बीमार पत्नी को जिला अस्पताल में दिखाने के लिए कार से आए थे. उनके साथ उनकी नौ वर्षीय बेटी भी थी. कार को चालक अब्दुल सलाम चला रहा था. अस्पताल पहुंचने पर माता-पिता बच्ची को कार में छोड़कर डॉक्टर को दिखाने चले गए. इस बीच चालक ने बच्ची से छेड़खानी शुरू कर दी. बच्ची ने शोर मचाया तो परिजन और अस्पतालकर्मी दौड़े. परिजनों ने चालक को दबोचकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

कासगंज सदर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने बताया कि कासगंज जिला अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने आए थे. कार में उनकी बच्ची के साथ चालक अब्दुल सलाम ने छेड़खानी की. आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कासगंज दंगे के आरोपियों समेत 12 बदमाशों का डी गैंग पुलिस ने किया दर्ज, जग्गा है सरगना

ये भी पढ़ेंः Watch Video : दरोगा ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार युवक को मारा थप्पड़, थाना प्रभारी बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.