कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के एक प्राथमकि विद्यालय में तैनात महिला शिक्षामित्र के शिक्षामित्र पति की दंबगई का वीडिया वायरल हो रहा है. दबंग शिक्षामित्र ने विद्यालय के उपस्थित रजिस्टर को अनुपस्थित लगाए जाने के बाद फाड़ दिया. इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही शिक्षामित्र के पति समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षामित्रों की सेवा समाप्ति की रिपोर्ट लगा दी है.
शिक्षामित्र को अनुपस्थित लगाने पर विवाद
पूरा मामला कासगंज जनपद के सहावर ब्लॉक के ग्राम गड़का के प्राथमिक विद्यालय का है. यहां विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बीना द्वारा कोतवाली गंजडुंडवारा में दी गई तहरीर के अनुसार, शिक्षामित्र नरगिस पत्नी शिक्षामित्र शफीकुर्रहमान प्राथमिक विद्यालय गड़का में तैनात हैं. बीती एक सितंबर की सुबह 11 बजे शिक्षामित्र नरगिस के पति शफीकुर्रहमान विद्यालय पहुंचे. जहां प्रधानाध्यापिका बीना पर उनकी पत्नी नरगिस की 45 दिनों की अनुपस्थिति किए गए रजिस्टर को उपस्थित किए जाने का दबाव बनाने लगे.
प्रधानाध्यापिका को दी जान से मारने की धमकी
प्रधानाध्यापिका बीना ने उन्हें बताया कि इस रजिस्टर को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवलोकन कर लिया गया है. इसलिए यह अब उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. इसके बाद महिला शिक्षामित्र नरगिस के पति शफीकुर्रहमान ने अभद्र भाषा को प्रयोग करते हुए रजिस्टर को अपने हाथो में ले लिया. इसके बाद सरकारी रजिस्टर को वहीं फाड़ दिया. प्रधानाध्यापिका का आरोप है कि रजिस्टर फाड़ने के बाद शिक्षामित्र नरगिस के पति शफीकुर्रहमान वहां से चले गए. वहीं, थोड़ी ही देर बाद वहां 5 लोगों के साथ आकर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद उन्होंने डायल 112 पुलिस और खंड शिक्षा अधिकारी के मामले की सूचना दी.
प्रधानाध्यापिका ने रिकार्ड किया था वीडियो
प्रधानाध्यापिका की सूचना पर तत्काल पुलिस और खंड शिक्षा अधिकारी सचिन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मामले की जांच कर प्रधानाध्यापिका द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो देखा. जिसके बाद प्रधानाध्यापिका ने आरोपी शिक्षामित्र नरगिस के शिक्षामित्र पति शफीकुर्रहमान सहित 5 लोगों के खिलाफ गंजडुंडवारा कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी.
शिक्षामित्र पति-पत्नी से सेवा समाप्ति की हुई संस्तुति
खंड शिक्षा अधिकारी सहावर सचिन ने बताया कि नरगिस और उनके पति शफीकुर्रहमान दोनों शिक्षामित्र हैं. शिक्षामित्र नरगिस प्राथमिक विद्यालय गड़का और उनके पति शफीकुर्रहमान नगला अंडुऊआ पर तैनात हैं. दोनो शिक्षामित्र पति-पत्नी की सेवा समाप्ति की संस्तुति की गई है. साथ ही रिपोर्ट को बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार को सौंप दिया गया है. गंजडुंडवारा कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि प्रधानाध्यापिका बीना की तहरीर पर शिक्षामित्र नरगिस, उनके पति समेत 5 लोगों के खिलाफ शनिवार को तहरीर मिली थी. पुलिस की जांच में सभी आरोप सही पाए गए हैं. रविवार को सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- पंजाबी अकादमी ने दिखाई सिखों की वीरता पर बनी फिल्म मस्ताने