ETV Bharat / state

कासगंज के तंबाकू गोदाम में लगी भीषण आग, जेसीबी से गोदाम तोड़कर सामान बाहर निकाला - कासगंज फायर ब्रिगेड

कासगंज में तंबाकू के गोदाम में आग (Fire in Tobacco Godam) लगने से करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. गोदाम में लगी आग को बुझाने में फायर कर्मी कड़ी मश्क्कत कर रहे हैं.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 1:53 PM IST

तंबाकू फैक्ट्री में लगी आग.

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार की देर रात तंबाकू के एक गोदाम में अज्ञात कराणों से आग लग गई. आग लगने की सूचना पर गोदाम में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची कासगंज फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाने में जुटी हुई है. इस आग की चपेट में आने से करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक होने की संभावना है.

1
आग बुझाने में जुटे फायर कर्मी.

दरअसल, कासगंज जिले की पटियाली गंजडुंडवारा रोड पर हरियाणा के सोनीपत निवासी एक बड़े तंबाकू व्यवसाई वीरेंद्र बंसल की गोदाम और फैक्ट्री है. यहां बड़ी मात्रा में तंबाकू की प्रोसेसिंग की जाती है और बड़ी संख्या में यहां मजदूर काम करते हैं. यहां देर रात तंबाकू गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने की जानकारी पर गोदाम से धुआं बाहर आ रहा था. स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी गोदाम मालिक वीरेंद्र बंसल को दी. उन्होंने तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जानकारी पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. सूचना पर पटियाली एसडीएम कुलदीप सिंह, लेखपाल और एसएचओ गोविंद बल्लभ शर्मा के साथ मौके पर पहुंच गए. आग की जानकीर होने पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग के विकराल रूप को देखकर जेसीबी की मदद से गोदाम की दीवार तोड़क बचा माल बाहर निकलवाया जाने लगा. सीएफओ आरके तिवारी एवं एफएसएसओ नितेश शर्मा के नेतृत्व में फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं.


तंबाकू व्यवसाई वीरेंद्र बंसल ने बताया कि उनके गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की घटना को लेकर उन्होंने शार्ट सर्किट होने से इनकार कर दिया. साथ ही बताया कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में अडानी ग्रुप के गोदाम में लगी भीषण आग, 12 घंटे से फायर ब्रिगेड काबू करने में जुटी

यह भी पढ़ें- बरेली में साइको किलर ने एक और महिला को मार डाला, तीन थाना क्षेत्रों में अब तक 14 महिलाओं के हो चुके कत्ल

तंबाकू फैक्ट्री में लगी आग.

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में रविवार की देर रात तंबाकू के एक गोदाम में अज्ञात कराणों से आग लग गई. आग लगने की सूचना पर गोदाम में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची कासगंज फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाने में जुटी हुई है. इस आग की चपेट में आने से करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक होने की संभावना है.

1
आग बुझाने में जुटे फायर कर्मी.

दरअसल, कासगंज जिले की पटियाली गंजडुंडवारा रोड पर हरियाणा के सोनीपत निवासी एक बड़े तंबाकू व्यवसाई वीरेंद्र बंसल की गोदाम और फैक्ट्री है. यहां बड़ी मात्रा में तंबाकू की प्रोसेसिंग की जाती है और बड़ी संख्या में यहां मजदूर काम करते हैं. यहां देर रात तंबाकू गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने की जानकारी पर गोदाम से धुआं बाहर आ रहा था. स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी गोदाम मालिक वीरेंद्र बंसल को दी. उन्होंने तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जानकारी पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. सूचना पर पटियाली एसडीएम कुलदीप सिंह, लेखपाल और एसएचओ गोविंद बल्लभ शर्मा के साथ मौके पर पहुंच गए. आग की जानकीर होने पर फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग के विकराल रूप को देखकर जेसीबी की मदद से गोदाम की दीवार तोड़क बचा माल बाहर निकलवाया जाने लगा. सीएफओ आरके तिवारी एवं एफएसएसओ नितेश शर्मा के नेतृत्व में फायर कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं.


तंबाकू व्यवसाई वीरेंद्र बंसल ने बताया कि उनके गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की घटना को लेकर उन्होंने शार्ट सर्किट होने से इनकार कर दिया. साथ ही बताया कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में अडानी ग्रुप के गोदाम में लगी भीषण आग, 12 घंटे से फायर ब्रिगेड काबू करने में जुटी

यह भी पढ़ें- बरेली में साइको किलर ने एक और महिला को मार डाला, तीन थाना क्षेत्रों में अब तक 14 महिलाओं के हो चुके कत्ल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.