कासगंज: जिले में गुरुवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया. वहीं, मौके से भागे हुए एक पशु तस्कर को सर्च ऑपरेशन चलाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जिले में पिछले कई महीनों में गांवों में पशु तस्कर रात के अंधेरे में सैकड़ों पशुओं को चोरी कर ले गए. कई घटनाओं में ग्रामीणों के जागने पर ग्रामीणों और पशु तस्करों के बीच संघर्ष भी हुआ. कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित ने इसे गंभीरता से लेते हुए पशु तस्करों को पकड़ने के लिए अपनी टीमें लगा दीं थीं. गुरुवार देर रात क्षेत्राधिकारी कासगंज सदर अजीत चौहान को पशु तस्करों के जिले में मौजूदगी के इनपुट मिले. इसके आधार पर पुलिस ने सोरों थाना क्षेत्र के करू आवारा रोड पर ईदगाह के निकट फोर्स की तैनाती कर दी. गुरुवार की रात लगभग 12 बजे के आसपास बाइक पर सवार दो लोगों को आता देख पुलिस कर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया.. तभी अचानक बाइक सवार अपनी बाइक मोड़ कर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
इसे भी पढ़े-बाइक सवार दो गो तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग हुई. जिसके चलते एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. लेकिन, दूसरा बदमाश बाइक छोड़ कर खेतों में छुप गया. पुलिस ने घेरा बंदी कर दूसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया.साथ ही घायल बदमाश को तत्काल कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की शिनाख्त कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र के छप्पर वाली गली बड्डू नगर के रहने वाले शातिर और वांछित पशु तस्कर सलीम कुरैशी और नदीम कुरैशी के रूप में हुई है. बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, तीन खोखा और दो जिंदा कारतूस के अलावा एक मोटर साइकिल होंडा साइन और 6 हजार की नकदी पुलिस ने बरामद की है.
यह भी पढ़े-UP Encounter: पुलिस ने चेकिंग में रुकवाई बाइक तो लुटेरे ने कर दी फायरिंग, जानें फिर क्या हुआ