ETV Bharat / state

कासगंज में दो गैंगस्टर की लाखों की संपत्ति व ट्रैक्टर जब्त

कासगंज पुलिस ने दो गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों की संपत्ति व ट्रैक्टर जब्त किया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:41 PM IST

कासगंजः यूपी के कासगंज में एक बार फिर गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों पर प्रशासन का चाबुक चला है. जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के दो अपराधियों की कुल 49 लाख की चल अचल संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है. प्रशासन की इस कार्यवाई से एक बार फिर अपराधियों में खौफ़ है.

दरअसल, प्रशासन ने पहली कार्रवाई सहावर थाना क्षेत्र के रेलवे रोड नई बस्ती में की. यहां के रहने वाले गैंगस्टर जय प्रकाश उर्फ जेपी के खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, जान से मारने के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं. उसने अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन से पत्नी उर्मिला देवी के नाम पर अचल संपत्ति खरीदी थी. इस संबंध में पटियाली कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आज शुक्रवार को पटियाली क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत, सिढ़पुरा इंस्पेक्टर गोविन्द बल्लभ शर्मा और सहावर इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने गैंगस्टर जेपी का एक प्लॉट जिस पर बहुमंजिला मकान बना हुआ है उसको मुनादी करवाकर जब्त कर लिया. इस प्लाट की कीमत 40 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है.

प्रशासन के द्वारा दूसरी कार्रवाई सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर घटियारी में की गई. पुलिस ने यहां रहने वाले गैंगस्टर हारुल उर्फ हारून की अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई की. हारून के खिलाफ गोकशी समेत कई मामले दर्ज हैं. हारून ने मां जमीला बेगम, पत्नी नाहर खां के नाम एक ट्रैक्टर खरीदा था. इसकी कीमत नौ लाख रुपए के आसपास आंकी गई है. कासगंज जिलाधिकारी हर्शिता माथुर के आदेश पर इसे जब्त कर लिया गया.

कासगंजः यूपी के कासगंज में एक बार फिर गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों पर प्रशासन का चाबुक चला है. जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट के दो अपराधियों की कुल 49 लाख की चल अचल संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है. प्रशासन की इस कार्यवाई से एक बार फिर अपराधियों में खौफ़ है.

दरअसल, प्रशासन ने पहली कार्रवाई सहावर थाना क्षेत्र के रेलवे रोड नई बस्ती में की. यहां के रहने वाले गैंगस्टर जय प्रकाश उर्फ जेपी के खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, जान से मारने के प्रयास जैसे कई मामले दर्ज हैं. उसने अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन से पत्नी उर्मिला देवी के नाम पर अचल संपत्ति खरीदी थी. इस संबंध में पटियाली कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आज शुक्रवार को पटियाली क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत, सिढ़पुरा इंस्पेक्टर गोविन्द बल्लभ शर्मा और सहावर इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने गैंगस्टर जेपी का एक प्लॉट जिस पर बहुमंजिला मकान बना हुआ है उसको मुनादी करवाकर जब्त कर लिया. इस प्लाट की कीमत 40 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है.

प्रशासन के द्वारा दूसरी कार्रवाई सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर घटियारी में की गई. पुलिस ने यहां रहने वाले गैंगस्टर हारुल उर्फ हारून की अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई की. हारून के खिलाफ गोकशी समेत कई मामले दर्ज हैं. हारून ने मां जमीला बेगम, पत्नी नाहर खां के नाम एक ट्रैक्टर खरीदा था. इसकी कीमत नौ लाख रुपए के आसपास आंकी गई है. कासगंज जिलाधिकारी हर्शिता माथुर के आदेश पर इसे जब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ेंः महिला पहलवान दिव्या काकरान ने चुराई साबुनदानी और बेडशीट, मकान मालिक ने की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.