कासगंजः जिले में रविवार को आयोजित गृह मंत्री अमित शाह की रैली में चंदन गुप्ता के भाई विवेक और उनके साथी बैनर लेकर पहुंच गए. यह वही चंदन हैं, जिनकी 26 जनवरी 2018 को हुए दंगे में मौत हो गई थी. मंच पर अमित शाह सहित अन्य नेताओं के पहुंचते ही चंदन गुप्ता के भाई और उनके साथी नारेबाजी करने लगे और बैनर लहराए. इसे देखकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चंदन गुप्ता देशभक्त था, उसके हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा.
दरअसल, काफी समय से चंदन गुप्ता के परिजन सरकार और प्रशासन से कासगंज में चंदन चौक बनवाने और चंदन की बहन को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं. चंदन गुप्ता के परिवार का कहना है कि अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई है. चंदन के भाई विवेक ने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रदेश के बड़े नेताओं के कार्यालयों पर कई बार चक्कर लगा चुके हैं लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी है.
इसे भी पढ़ें-कासगंज में बोले शाह, योगी के राज में यूपी हुआ गुंडामुक्त
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर चंदन गुप्ता के भाई विवेक ने कहा कि वह उप मुख्यमंत्री की भावनाओं का सम्मान करते हैं. लेकिन उनकी जो मांगें हैं उनको भी सरकार जल्द पूरा करने की कृपा करें. अभी तक सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन मिले हैं.