ETV Bharat / state

कासगंज: छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस बनाएंगी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं - kasganj district magistrate

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक की. जनपद भर में डेढ़ लाख छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस की सिलाई का जिम्मा महिला स्वयं सहायता समूह को दिया गया है.

मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक
मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:29 PM IST

कासगंज: जिले में अब बच्चों के लिए ड्रेस उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. नई प्रक्रिया के अनुसार अब जनपद भर में डेढ़ लाख छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस की सिलाई का ज़िम्मा महिला स्वयं सहायता समूह को दिया गया है. वहीं विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इटावा से आईं 36 महिलाएं विकास खण्ड कासगंज, सोरों और पटियाली में महिला समूहों को 45 दिन का प्रशिक्षण प्रदान करेंगी.

मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने जिला मनरेगा अधिकारी रामायण सिंह यादव के साथ विकास खण्ड सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा, सिढ़पुरा और पटियाली पहुंच कर महिला स्वयं सहायता समूहों के ड्रेस सिलाई कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया. विकास खण्ड सोरों, सिढ़पुरा, पटियाली में कार्य संतोषजनक मिला. मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विकास खण्डों में ड्रेस सिलाई का कार्य तेजी से पूरा किया जाए.

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि समूहों की महिला सदस्यों को प्रत्येक ड्रेस सिलाई के लिए 100 रुपये मजदूरी दी जाएगी. जनपद के 997 प्राथमिक विद्यालयों तथा 437 उच्च प्राथमिक सहित कुल 1434 विद्यालयों में पंजीकृत लगभग डेढ़ लाख छात्र-छात्राओं की ड्रेस सिलाई के कार्य के लिए 36 महिला स्वयं सहायता समूहों का चयन किया गया है. इस कार्य से समूहों की सभी महिला सदस्यों को घर बैठे रोजगार मिल रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी और उनका आर्थिक स्तर भी बेहतर बनेगा.

वहीं मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने लिए स्वयं सहायता समूहों को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित कराया जाएगा, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ सकें.

कासगंज: जिले में अब बच्चों के लिए ड्रेस उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. नई प्रक्रिया के अनुसार अब जनपद भर में डेढ़ लाख छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस की सिलाई का ज़िम्मा महिला स्वयं सहायता समूह को दिया गया है. वहीं विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इटावा से आईं 36 महिलाएं विकास खण्ड कासगंज, सोरों और पटियाली में महिला समूहों को 45 दिन का प्रशिक्षण प्रदान करेंगी.

मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने जिला मनरेगा अधिकारी रामायण सिंह यादव के साथ विकास खण्ड सोरों, सहावर, गंजडुण्डवारा, सिढ़पुरा और पटियाली पहुंच कर महिला स्वयं सहायता समूहों के ड्रेस सिलाई कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया. विकास खण्ड सोरों, सिढ़पुरा, पटियाली में कार्य संतोषजनक मिला. मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विकास खण्डों में ड्रेस सिलाई का कार्य तेजी से पूरा किया जाए.

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि समूहों की महिला सदस्यों को प्रत्येक ड्रेस सिलाई के लिए 100 रुपये मजदूरी दी जाएगी. जनपद के 997 प्राथमिक विद्यालयों तथा 437 उच्च प्राथमिक सहित कुल 1434 विद्यालयों में पंजीकृत लगभग डेढ़ लाख छात्र-छात्राओं की ड्रेस सिलाई के कार्य के लिए 36 महिला स्वयं सहायता समूहों का चयन किया गया है. इस कार्य से समूहों की सभी महिला सदस्यों को घर बैठे रोजगार मिल रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी और उनका आर्थिक स्तर भी बेहतर बनेगा.

वहीं मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने लिए स्वयं सहायता समूहों को प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित कराया जाएगा, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.