कासगंज: शासन और प्रशासन के निर्देशों के बाद भी नगर पालिका परिषद कासगंज में गोवंश खुलेआम घूम रहे हैं. इन गोवंशों को ठंड में भी गोशालाओं में नहीं पहुंचाया गया है. एक तरफ सर्दी से बेजुबान बेहाल हैं तो वहीं दूसरी ओर नगर के बाजारों में राहगीरों और व्यापारियों को एक डर सताता रहता है कि कहीं ये गोवंश उन पर हमला न कर दें. नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी का कहना है जल्द ही गोवंशों को गोशालाओं में पहुंचा दिया जाएगा.
सड़कों पर घूम रहे बेजुबान
- सीएम योगी से लेकर जनपद के डीएम ने गोवंशों को गोशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दे रखे हैं.
- बावजूद इसके कासगंज नगर पालिका पर इसका कोई असर नहीं है.
- बेजुबान इस ठंड में भी सड़कों पर घूम रहे हैं.
- नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी का कहना है जल्द ही गोवंशों को गोशालाओं में पहुंचा दिया जाएगा.
हम प्रतिदिन गोवंशों को पकड़ने का अभियान चला रहे हैं लेकिन गोशाला की दूरी ज्यादा होने की वजह से इन्हें वहां तक ले जाने में दिक्कत होती है. अभी हमारे पास कैटल कैचर मशीन नहीं थी. शासन से पैसा भी मिल गया है. फिलहाल शासन की तरफ से प्रस्ताव आ गया है. सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में उसकी मीटिंग हो सकती है. उसका प्रस्ताव पारित हो जाएगा और हम एक हफ्ते में मशीन खरीदकर गोवंशों को गोशालाओं में पहुंचा देंगे.
- लव कुश गुप्ता, अधिशासी अधिकारी
यह भी पढ़ें- 9 गोवंश की मौत, आश्रय स्थलों की व्यवस्था पर उठे सवाल