कासगंज: जिले की कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य के गांव में पशुओं से खेतों से दूर भगाने के लिए खेत के किनारे लगे बमों को कुछ गोवंशों ने फल समझकर चबा लिया, जिससे बम गोवंशों के मुंह में फट गया. बम फटने से गोवंशों के जबड़े बुरी तरह से घायल हो गए. फिलहाल घायल सभी गोवंशों को प्राथमिक उपचार के बाद मथुरा के वेटरनरी कॉलेज में भेज दिया गया है.
जिले की कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य अंतर्गत बढ़ौला गांव में किसानों ने जंगली सुअरों से अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतों में बम लगा रखे थे, जिसके चलते फसल खाते समय वह बम सुअरों के मुंह में फंट जाते थे, लेकिन कुछ गोवंश उन्हीं बमों का शिकार हो गईं. गोवंशों ने बमों को फल समझकर मुंह में चबा लिया, जिससे गोवंशों के मुंह में बम फटने से उनके जबड़े बुरी तरह से घायल हो गए. मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य इंस्पेक्टर दशरथ सिंह और पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर: बेटे और बहू ने आजम खां से की मुलाकात, अल्लाह और कोर्ट पर जताया भरोसा
ग्राम बढ़ौला में कुछ गोवंशों के घायल होने की जानकारी मिली है. चिकित्सा अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार देने के उपरांत उनको बेहतर उपचार दिलाने के लिए मथुरा वेटरनरी कॉलेज भेज दिया गया है. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.
-राजेंद्र खोखर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी