कासगंज: जनपद में बारात में शामिल होकर लौट रहे बारातियों की खुशियों में उस वक्त ग्रहण लग गया जब बारातियों की कार ईंट के चट्टे से टकरा गई. हादसा शनिवार तड़के 2ः30 बजे के आसपास हुआ था. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शनिवार सुबह इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं अन्य दो को गंभीर रूप से घायल होने के चलते उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मचा है.
बारात में शामिल होने आए बाराती
बताया जा रहा है कि ब्रेजा कार में सवार बाराती आगरा, मैनपुरी, गाजियाबाद, शाहजहांपुर के निवासी हैं. कार में छह लोग सवार थे. पांचों बाराती अपनी ब्रेजा कार से सोरों में एक मुस्लिम समुदाय की युवती याशमीन की शादी में शिरकत करने आये थे.
ईंट के चट्टे से टकराई कार
मामो गांव के निकट कार सड़क के किनारे रखे ईंट के चट्टे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में तीन कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. शनिवार सुबह एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.
दुर्घटना में मृतकों के नाम
हादसे के शिकार हुए मृतकों की पहचान आगरा निवासी अमान(24) पुत्र शकील, गाजियाबाद निवासी आसिफ पुत्र शरीफ, कुरावली निवासी शाहिद पुत्र अबरार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं फव्वारा निवासी अशिर पुत्र नशीर की इलाज के दौरान मौत हो गई.