कासगंज : उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से झाड़ू लगवाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बच्चे यूनिफार्म में झाड़ू लगाते दिख रहे हैं. इस मामले में बीएसए ने संबंधित स्कूल की प्रधानाचार्य से नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है.
वायरल वीडियो पर कासगंज की बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल ने बताया कि वायरल वीडियो को उन्होंने देखा है. वीडियो देखने के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से फोन पर बात की गई है. प्रधानाध्यापिका का कहना है कि स्कूल में झाड़ू लगाने की जिम्मेदारी वहां की रसोइया को दी गई है, लेकिन जिस दिन का यह वीडियो है तब वह छुट्टी पर थी इसलिए बच्चों से झाड़ू लगवाई गई है. लेकिन यह गलत है. बीएसए ने सम्बंधित स्कूल की प्रधानाचार्य को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है.