कासगंज : बराह पत्थर मैदान में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य ने किसान महापंचायत की इस दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. सपा प्रमुख ने कहा कि सत्ता के लालच में दिल्ली में बैठे शासक अंधे और बहरे हो गए हैं. न उन्हें अब किसानों का दर्द दिखता है और न ही महिलाओं की तकलीफ. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि पुरानी कहावत है-अंधेर नगरी-चौपट राजा. अब यूपी में यह पूरी तरह सच साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ें : कासगंज में सिपाही हत्याकांड के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
खूब भड़के अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि यूपी के सीएम कहते हैं कि ठोक दो. इसीलिए पुलिस और जनता ये समझ ही नहीं पाती कि वे किसे ठोंक रहे हैं. किसानों को संबोधित करते हुए एसपी अध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन के दौरान करीब 200 से ज्यादा किसानों की जान चली गई. केंद्र सरकार किसानों के साथ बॉर्डर पर खड़े दुश्मनों जैसा ही बर्ताव कर रही है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि किसान विरोधी कानूनों के बाद अब सरकार किसानों और आम लोगों के घावों पर नमक छिड़क रही है.