ETV Bharat / state

कासगंज में अनोखा बच्चा: महिला ने बिना हाथ और पैर वाले बच्चे को जन्म दिया, ग्रामीण इसे चमत्कार की तरह देख रहे - कासगंज ताजा खबर

यूपी के कासगंज में शनिवार को एक परिवार में एक गर्भवती महिला ने बिना हाथ और पैर की बच्ची को जन्म दिया है. कुदरत के इस क्रूर मजाक से जहां एक तरफ परिवार में मायूसी है, तो वही जन्म के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है.

महिला ने बिना हाथ और पैर वाले बच्चे को जन्म दिया.
महिला ने बिना हाथ और पैर वाले बच्चे को जन्म दिया.
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 2:08 AM IST

कासगंज: कासगंज के गांव करसेना में एक महिला ने शनिवार शाम को अनोखे बच्चे को जन्म दिया. नवजात बिना हाथ और पैर का है. इलाके में इस अनोखे बच्चे के जन्म लेने की बात फैली तो लोग इसे चमत्कार से जोड़कर देखने लगे. फिलहाल, मां और नवजात बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है.

मामला कासगंज जनपद की पटियाली का है. जहां ग्राम करसेना की रहने वाली भावना ने पटियाली में एक निजी क्लीनिक पर बिना हाथ पैर वाली एक बच्ची को जन्म दिया. क्लीनिक पर मौजूद डॉक्टर अमित मिश्रा ने बताया कि प्रसव सामान्य हुआ है. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, लेकिन कुदरत के इस क्रूर मजाक से परिवार में मायूसी छाई हुई है.

महिला ने बिना हाथ और पैर वाले बच्चे को जन्म दिया.
महिला ने बिना हाथ और पैर वाले बच्चे को जन्म दिया.

आज शनिवार देर शाम पटियाली नगर की गंजडुंडवारा रोड स्थित सन्तोष क्लीनिक पर ग्राम करसेना की 22 वर्षीया भावना पत्नी सत्यवीर ने एक निजी क्लिनिक में एक बेटी को जन्म दिया. लेकिन जैसे ही परिवारीजनों की नजर नवजात बच्ची के हाथ पैरों पर गई तो उनके होश उड़ गए. बच्ची के आधे हाथ और आधे पैर गायब थे.

महिला ने बिना हाथ और पैर वाले बच्चे को जन्म दिया,
महिला ने बिना हाथ और पैर वाले बच्चे को जन्म दिया,

इसे भी पढ़ें-अद्भुत: 23 अंगुलियों के साथ पैदा हुआ बच्चा

नवजात के आधे हाथ पैर न होने पर परिवारीजन मायूस नजर आए. वहीं क्लिनिक पर मौजूद डॉक्टर अमित मिश्र ने बताया कि सामान्य प्रसव हुआ है जच्चा और बच्चा दौनों ही स्वस्थ्य हैं. जब यह खबर नगर वासियों को लगी तो नवजात को देखने के लिए काफी संख्या में क्लीनिक पर लोगों का तांता लग गया.

कासगंज: कासगंज के गांव करसेना में एक महिला ने शनिवार शाम को अनोखे बच्चे को जन्म दिया. नवजात बिना हाथ और पैर का है. इलाके में इस अनोखे बच्चे के जन्म लेने की बात फैली तो लोग इसे चमत्कार से जोड़कर देखने लगे. फिलहाल, मां और नवजात बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है.

मामला कासगंज जनपद की पटियाली का है. जहां ग्राम करसेना की रहने वाली भावना ने पटियाली में एक निजी क्लीनिक पर बिना हाथ पैर वाली एक बच्ची को जन्म दिया. क्लीनिक पर मौजूद डॉक्टर अमित मिश्रा ने बताया कि प्रसव सामान्य हुआ है. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, लेकिन कुदरत के इस क्रूर मजाक से परिवार में मायूसी छाई हुई है.

महिला ने बिना हाथ और पैर वाले बच्चे को जन्म दिया.
महिला ने बिना हाथ और पैर वाले बच्चे को जन्म दिया.

आज शनिवार देर शाम पटियाली नगर की गंजडुंडवारा रोड स्थित सन्तोष क्लीनिक पर ग्राम करसेना की 22 वर्षीया भावना पत्नी सत्यवीर ने एक निजी क्लिनिक में एक बेटी को जन्म दिया. लेकिन जैसे ही परिवारीजनों की नजर नवजात बच्ची के हाथ पैरों पर गई तो उनके होश उड़ गए. बच्ची के आधे हाथ और आधे पैर गायब थे.

महिला ने बिना हाथ और पैर वाले बच्चे को जन्म दिया,
महिला ने बिना हाथ और पैर वाले बच्चे को जन्म दिया,

इसे भी पढ़ें-अद्भुत: 23 अंगुलियों के साथ पैदा हुआ बच्चा

नवजात के आधे हाथ पैर न होने पर परिवारीजन मायूस नजर आए. वहीं क्लिनिक पर मौजूद डॉक्टर अमित मिश्र ने बताया कि सामान्य प्रसव हुआ है जच्चा और बच्चा दौनों ही स्वस्थ्य हैं. जब यह खबर नगर वासियों को लगी तो नवजात को देखने के लिए काफी संख्या में क्लीनिक पर लोगों का तांता लग गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.