ETV Bharat / state

कासगंज: ग्रामीण पर धारदार हथियार से हमला, 8 के खिलाफ FIR दर्ज - कासगंज क्राइम न्यूज

यूपी के कासगंज में भैंस का दूध निकाल रहे ग्रामीण पर गांव के ही दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया.

धारदार हथियार से व्यक्ति पर हमला
धारदार हथियार से व्यक्ति पर हमला
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:09 PM IST

कासगंज: एक ग्रामीण भैंस का दूध निकाल रहा था, तभी अचानक कुछ दबंगों ने उस पर धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण का हाथ फट गया, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को बचाने आये लोगों पर भी दबंगों ने हमला कर दिया. शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

attacked on a person with sharp weapon
धारदार हथियार से एक व्यक्ति पर हमला.
मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर सराय का है, जहां शाम को अनिल पुत्र भूरे सिंह अपने घर पर भैंस का दूध निकाल रहा था. तभी कुछ दबंगों ने उस पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया

पीड़ित ने बताया कि वो रोज की तरह भैंस का दूध निकाल रहा था कि तभी गांव के ही दबंग साधू सिंह व कारे पुत्र भगवान सिंह, बृजलाल पुत्र रामचन्द्र, पुष्पेंद्र जुगेंद्र, नरेंद्र, पुत्र साधू सिंह व प्रदीप, कुलदीप पुत्र बृजलाल एक जुट होकर घर पर आकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे. अनिल उन्हें गाली देने से मना करने लगा तो दबंगों ने उस पर हमला कर दिया. उसी समय जुगेंद्र नाम के व्यक्ति ने अनिल को पकड़ लिया और कुलदीप ने धारदार हथियार से वार किया, जिससे अनिल के हथेली फट गई.

पीड़ित ने बताया कि चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने आये विकास को भी दबंगों ने लाठी डंडोंं से जमकर पीटा. उसके बाद अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा होने लगे तो दबंग फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

8 लोगों पर एफआईआर दर्ज
पुलिस ने घायल अनिल का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है. फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता अनिल कुमार की तहरीर पर साधू सिंह पुत्र भगवान सिंह, कारे पुत्र भगवान सिंह्र, बृजलाल पुत्र रामचन्द्र, पुष्पेंद्र पुत्र साधू सिंह, जुगेंद्र पुत्र साधू सिंह, नरेंद्र पुत्र साधू सिंह, प्रदीप पुत्र बृजलाल कुलदीप पुत्र बृजलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

कासगंज: एक ग्रामीण भैंस का दूध निकाल रहा था, तभी अचानक कुछ दबंगों ने उस पर धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण का हाथ फट गया, जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को बचाने आये लोगों पर भी दबंगों ने हमला कर दिया. शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

attacked on a person with sharp weapon
धारदार हथियार से एक व्यक्ति पर हमला.
मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर सराय का है, जहां शाम को अनिल पुत्र भूरे सिंह अपने घर पर भैंस का दूध निकाल रहा था. तभी कुछ दबंगों ने उस पर लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया

पीड़ित ने बताया कि वो रोज की तरह भैंस का दूध निकाल रहा था कि तभी गांव के ही दबंग साधू सिंह व कारे पुत्र भगवान सिंह, बृजलाल पुत्र रामचन्द्र, पुष्पेंद्र जुगेंद्र, नरेंद्र, पुत्र साधू सिंह व प्रदीप, कुलदीप पुत्र बृजलाल एक जुट होकर घर पर आकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे. अनिल उन्हें गाली देने से मना करने लगा तो दबंगों ने उस पर हमला कर दिया. उसी समय जुगेंद्र नाम के व्यक्ति ने अनिल को पकड़ लिया और कुलदीप ने धारदार हथियार से वार किया, जिससे अनिल के हथेली फट गई.

पीड़ित ने बताया कि चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने आये विकास को भी दबंगों ने लाठी डंडोंं से जमकर पीटा. उसके बाद अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा होने लगे तो दबंग फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

8 लोगों पर एफआईआर दर्ज
पुलिस ने घायल अनिल का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है. फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता अनिल कुमार की तहरीर पर साधू सिंह पुत्र भगवान सिंह, कारे पुत्र भगवान सिंह्र, बृजलाल पुत्र रामचन्द्र, पुष्पेंद्र पुत्र साधू सिंह, जुगेंद्र पुत्र साधू सिंह, नरेंद्र पुत्र साधू सिंह, प्रदीप पुत्र बृजलाल कुलदीप पुत्र बृजलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.