कासगंज: जिले में बिजली बिल की वसूली कर रही बिजली टीम पर एक बार फिर हमले का मामला सामने आया है. गांव में दबंगों ने लाइनमैन को पीटा और बिल बुक सहित उसके कपड़े फाड़ दिए. पीड़ित लाइनमैन ने कोतवाली में तहरीर दी है.
यह था मामला
मामला कासगंज जनपद की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के नगला टीका का है. जहां पटियाली क्षेत्र विद्युत उपकेंद्र बीनपुर की विद्युत टीम एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत राजस्व वसूली के लिए गई हुई थी. टीम में लाइन मैन दयानंद, ईनाम सिंह, अमन प्रताप चौहान, करन मैसेंजर, शामिल थे. वहीं जिन लोगों पर बिल बकाया था, उनके कनेक्शन विच्छेदन किए जा रहे थे. गांव के ही एक घरेलू बिजली कनेक्शन भागा देवी पत्नी सोरन सिंह पर पिछले 16 माह से बिल बकाया था, जिसके चलते लाइन मैन ईनाम सिंह उनका कनेक्शन विच्छेदन करने पहुंचे, तो वहीं मौजूद युवक विनय पुत्र विश्राम सिंह ने लाइन मैन के साथ मारपीट कर दी और बिल बुक सहित उसके कपड़े फाड़ दिए.
इसे भी पढ़ें-कासगंज में सिपाही हत्याकांड के दो फरार आरोपी गिरफ्तार
लाइन मैन इनाम सिंह उर्फ श्यामलाल ने बताया कि घटना के समय मौजूद ग्रामीणों ने बीच बचाव किया. जिसके बाद वह अपने क्षेत्र के जेई सुबोध चौहान को लेकर पटियाली कोतवाली पहुंचा. आरोपी विनय के खिलाफ तहरीर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.