कासगंज: आगामी एक दिसंबर को होने वाले शिक्षक-स्नातक चुनावों एवं यातायात माह को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने रविवार को जनपद के सभी बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बरती जानी वाली सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि जनपद के सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा. बूथों पर सभी गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन अपनी पैनी नजर बनाए रखेगा.
चुनाव को लेकर बैठक आयोजित
अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा एक दिसंबर को होने वाले विधान परिषद के शिक्षक-स्नातक चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए सभी बूथों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जनपद में स्नातक विधान परिषद के चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की. वहीं यातायात माह को लेकर भी उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.
बूथों पर मौजूद रहेगा पुलिस बल
ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए एएसपी वर्मा ने बताया कि चुनाव वाले दिन जनपद के सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी. इस संदर्भ में सभी थाना प्रभारियों एवं सब इंस्पेक्टर्स के साथ बैठक की गई है. इसके अलावा सभी पीआरबी और थाना मोबाइल को भी निर्देशित कर दिया गया है. वहीं अतिरिक्त मोबाइल की भी तैनाती की गई है. कुल मिलाकर चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना ही हमारा उद्देश्य है.