कासगंज: जिले के अमापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बीनपुर में एक फौजी की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. इसके बाद गुरुवार सुबह फौजी का अंतिम संस्कार किया गया.
मामला जनपद के अमापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीनपुर का है. यहां के रहने वाले फौजी अनिल कुमार पुत्र कुंवरपाल छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे. इसी समय ग्राम नीमरी निकट सड़क हादसे में फौजी की मौत हो गई. फौजी अनिल कुमार की पोस्टिंग अलवर राजस्थान में थी. वह बुधवार रात अलवर से अपने घर के लिए रवाना हुआ था. फौजी अनिल को लेकर लौट रही स्कॉर्पियो की बुधवार को ग्राम नीमरी के निकट टैंकर से जबरदस्त टक्कर हो गई. इसके चलते स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और फौजी अनिल की मौत हो गई, जबकि फौजी का मौसेरा भाई जितेंद्र घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है.
सड़क हादसे में फौजी की मौत, गांव में मातम - army man died in road accident in kasganj
कासगंज जिले के अमापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बीनपुर में छुट्टी लेकर घर जा रहे एक फौजी की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया.
![सड़क हादसे में फौजी की मौत, गांव में मातम फौजी के परिवार में मातम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9920135-948-9920135-1608281917700.jpg?imwidth=3840)
कासगंज: जिले के अमापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बीनपुर में एक फौजी की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. इसके बाद गुरुवार सुबह फौजी का अंतिम संस्कार किया गया.
मामला जनपद के अमापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीनपुर का है. यहां के रहने वाले फौजी अनिल कुमार पुत्र कुंवरपाल छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे. इसी समय ग्राम नीमरी निकट सड़क हादसे में फौजी की मौत हो गई. फौजी अनिल कुमार की पोस्टिंग अलवर राजस्थान में थी. वह बुधवार रात अलवर से अपने घर के लिए रवाना हुआ था. फौजी अनिल को लेकर लौट रही स्कॉर्पियो की बुधवार को ग्राम नीमरी के निकट टैंकर से जबरदस्त टक्कर हो गई. इसके चलते स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और फौजी अनिल की मौत हो गई, जबकि फौजी का मौसेरा भाई जितेंद्र घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है.