कासगंज : जिले में प्लास्टिक बैन को लेकर नदरई गेट स्थित कई दुकानों पर नगरपालिका की टीम ने फूड एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार के नेतृत्व में किराना व्यापारियों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई में टीम ने 7 किलो से अधिक पॉलीथिन बरामद की और दुकानदारों से छब्बीस हजार से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला गया.
प्लास्टिक बैन को लेकर कार्रवाई -
- शहर में प्लास्टिक बैन करने को लेकर मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन ने अभियान चलाया.
- फूड इंस्पेक्टर ने नदरई गेट स्थित कई दुकानों पर पर छापेमारी की.
- दुकानों से भारी मात्रा में पॉलीथिन बरामद की गई.
- दुकानदारों से छब्बीस हजार से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला गया.
इसे भी पढ़ें - मथुरा: पॉलिथीन और प्लास्टिक बंद करो, पर्यावरण को स्वच्छ करो
कासगंज शहर को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाना है. जिसको लेकर यह कार्रवाई की जा रही है. जिसके यहां 5 किलो से अधिक पॉलीथिन मिलती है उस पर पच्चीस हजार का जुर्माना लगाया जा रहा है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
- सहेंद्र कुमार, फूड एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर