कासगंज: कोरोना वायरस ने पूरे देश में आतंक मचा कर रखा है. इससे बचाव के लिए आए दिन कई सामाजिक संगठन व प्रशासन की ओर से मास्क बांटे जा रहे हैं. इसी सिलसिले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपने लॉकडाउन के दौरान घरों पर मास्क तैयार कर जरूरतमंदों को बांटने का अभियान चलाया है. एबीवीपी पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए एक हजार मास्क सौंपा है.
एबीवीपी कार्यकर्ता इससे पहले भी एक हजार लोगों को मास्क वितरित कर चुके हैं. जिले के एबीवीपी जिला संयोजक प्रशांत राजपूत ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी एवं लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थिति में प्रशासन को किसी भी प्रकार की आवश्यकता व जरूरत पड़े तो अवश्य बताएं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हर प्रकार की मदद के लिए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे. विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हित व राष्ट्रीयता के हित में कार्य करता आया है.
वहीं जिलाधिकारी ने विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद किया. इस मौके पर रवि प्रताप सिंह, सुबोध मिश्रा, हेमंत भारद्वाज उपस्थित रहे. मास्क बनाने वालों में छाया माहोर, रितिक कुशवाह, दीपक जैन, विवेक पाल, अमित गुप्ता, अभिनव तोमर, हिमांशु यादव, विवेक कुशवाहा, पल्लवी यादव, सहित कई कार्यकर्ता सम्मिलित थे.
कासगंज: ABVP कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा 1 हजार मास्क - abvp workers in kasganj latest news
कासगंज जिले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए जरूरतमंदों को एक हजार मास्क दिए. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को जरूरतमंदों को देने के लिए मास्क सौंपे.
![कासगंज: ABVP कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा 1 हजार मास्क kasganj news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:22-up-kas-abvp-workers-prepare-thousands-of-masks-at-home-7203142-02062020065457-0206f-1591061097-1050.jpg?imwidth=3840)
कासगंज: कोरोना वायरस ने पूरे देश में आतंक मचा कर रखा है. इससे बचाव के लिए आए दिन कई सामाजिक संगठन व प्रशासन की ओर से मास्क बांटे जा रहे हैं. इसी सिलसिले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपने लॉकडाउन के दौरान घरों पर मास्क तैयार कर जरूरतमंदों को बांटने का अभियान चलाया है. एबीवीपी पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और पुलिस अधीक्षक सुशील घुले को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए एक हजार मास्क सौंपा है.
एबीवीपी कार्यकर्ता इससे पहले भी एक हजार लोगों को मास्क वितरित कर चुके हैं. जिले के एबीवीपी जिला संयोजक प्रशांत राजपूत ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी एवं लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थिति में प्रशासन को किसी भी प्रकार की आवश्यकता व जरूरत पड़े तो अवश्य बताएं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हर प्रकार की मदद के लिए प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे. विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्र हित व राष्ट्रीयता के हित में कार्य करता आया है.
वहीं जिलाधिकारी ने विद्यार्थी परिषद का धन्यवाद किया. इस मौके पर रवि प्रताप सिंह, सुबोध मिश्रा, हेमंत भारद्वाज उपस्थित रहे. मास्क बनाने वालों में छाया माहोर, रितिक कुशवाह, दीपक जैन, विवेक पाल, अमित गुप्ता, अभिनव तोमर, हिमांशु यादव, विवेक कुशवाहा, पल्लवी यादव, सहित कई कार्यकर्ता सम्मिलित थे.