कासगंज: जिले में मात्र 6 दिन पूर्व हुई शादी के बाद ससुराल में विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है. मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
मामला कासगंज जनपद की दुर्गा कॉलोनी का है. गुरुवार सुबह एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला है. दरअसल सिकंदरपुर वैश्य कोतवाली क्षेत्र के गांव बहरोजपुर निवासी राजकुमार ने बताया कि 6 दिन पूर्व 3 जुलाई को उन्होंने अपनी बेटी कविता की शादी कासगंज के दुर्गा कॉलोनी निवासी आकाश से की थी. शादी में नगदी समेत करीब 7 लाख रुपये ससुराल वालों के लिए खर्च किए गए थे.
जब 4 जुलाई को बेटी ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग की. दहेज के तौर पर एक कार व ढाई लाख रुपये की मांग की जा रही थी. परिजनों का आरोप है कि दहेज मांग पूरी न होने पर बेटी को फांसी से लटकाकर हत्या कर दी गयी और शव छोड़कर फरार हो गए.
राजकुमार ने बताया कि पड़ोसी की सूचना पर दुर्गा कॉलोनी पहुंचे तो बेटी मृत अवस्था में मिली. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति आकाश, देवर अरविंद, ससुर हरदयाल, ननद ज्योति व सास सीमा के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.