कासगंज: जिले के सदर कोतवाली परिसर में अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए एक महिला अपने हाथों में पेट्रोल की बोतल लेकर कोतवाली पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. महिला ने अपने बेटे को पुलिस पर झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाया है. खुद को पीड़ित बताते हुए महिला सीमा उपाध्याय का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वो परिवार सहित पेट्रोल छिड़क आग लगाकर आत्महत्या कर लेगी.
पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पुत्र को पांच दिन पूर्व जिले की गंजडुंडवारा पुलिस ने उठाया था. इसके बाद जब महिला ने अपने बेटे का आरोप पूछा तो पुलिस ने महिला को कुछ नहीं बताया. शुक्रवार को पीड़िता के पुत्र को कोतवाली कासगंज पुलिस गंजडुंडवारा से कासगंज कोतवाली ले आई है. वहीं पीड़ित महिला अपने हाथों में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर कोतवाली कासगंज पहुंच गई. कोतवाली में महिला ने अपने बेकसूर पुत्र अनमोल उपाध्याय को कासगंज पुलिस के द्वारा झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाया. साथ ही कोतवाली कासगंज के प्रभारी राजीव सिरोही पर अभद्रता करने का आरोप लगाया.
महिला का आरोप है कि पांच दिन पहले से पुलिस उसके पुत्र को गिरफ्तार उसके साथ मारपीट कर रही है. पुलिस के द्वारा महिला को कुछ बताया भी नहीं जा रहा कि आखिर उसके पुत्र को किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. वहीं पीड़ित महिला ने कहा है हमारा पंडित होना गुनाह है तो वह परिवार के चारो सदस्यों सहित कोतवाली में ही आत्मदाह कर लेगी. अगर उसे न्याय नहीं मिला तो पीड़िता अपने परिवार के साथ आग लगाकर आत्महत्या कर लेगी.