कासगंज : कासगंज की पटियाली तहसील में बंदरों का आतंक चरम पर है. परिसर में सैकड़ों की संख्या में बन्दर उछल-कूद मचाते देखे जा सकते हैं. बंदरों का शिकार एक मासूम तोता लहूलुहान हो गया. बंदरों ने तोते को गंभीर रूप से घायल कर दिया. तोते के शरीर से खून बह रहा था.
बंदरों के हाथों घायल तोता अब इंसान के हाथों में पलेगा - कासगंज में बंदरों का हमला
कासगंज में बंदरों ने एक तोते को घायल कर दिया तोते के शरीर से खून बह रहा था. एक शख्स ने तोते का बकायदा वेटनरी डॉक्टर से इलाज कराकर उसके पूर्ण स्वस्थ होने तक इलाज कराने का संकल्प भी लिया.
घायल तोता
कासगंज : कासगंज की पटियाली तहसील में बंदरों का आतंक चरम पर है. परिसर में सैकड़ों की संख्या में बन्दर उछल-कूद मचाते देखे जा सकते हैं. बंदरों का शिकार एक मासूम तोता लहूलुहान हो गया. बंदरों ने तोते को गंभीर रूप से घायल कर दिया. तोते के शरीर से खून बह रहा था.