ETV Bharat / state

बंदरों के हाथों घायल तोता अब इंसान के हाथों में पलेगा - कासगंज में बंदरों का हमला

कासगंज में बंदरों ने एक तोते को घायल कर दिया तोते के शरीर से खून बह रहा था. एक शख्स ने तोते का बकायदा वेटनरी डॉक्टर से इलाज कराकर उसके पूर्ण स्वस्थ होने तक इलाज कराने का संकल्प भी लिया.

घायल तोता
घायल तोता
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:32 PM IST

कासगंज : कासगंज की पटियाली तहसील में बंदरों का आतंक चरम पर है. परिसर में सैकड़ों की संख्या में बन्दर उछल-कूद मचाते देखे जा सकते हैं. बंदरों का शिकार एक मासूम तोता लहूलुहान हो गया. बंदरों ने तोते को गंभीर रूप से घायल कर दिया. तोते के शरीर से खून बह रहा था.

घायल तोते के इलाज की ली जिम्मेदारी
तहसीलकर्मी ने बचाई तोते की जानतहसील के ही कर्मचारी मनोज मिश्रा की नज़र घायल तोते पर पड़ी. तत्काल उन्होंने तोते को उठाकर उसे पक्षियों के चिकित्सक के पास ले गए. मनोज मिश्रा ने कहा कि जब तक तोता स्वस्थ नहीं हो जाता तब तक इसका इलाज कराएंगे. स्वस्थ होने के बाद इसको खुले आकाश में छोड़ देंगे. 'बेजुबानों के प्रति दिखाएं संवेदना'वहीं मनोज मिश्रा ने कहा कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है, जिसका मैं पालन कर रहा हूं. यह पक्षी बेज़ुबान होते हैं. इनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और अपने कर्तव्यों का मैं निर्वहन कर रहा हूं.

कासगंज : कासगंज की पटियाली तहसील में बंदरों का आतंक चरम पर है. परिसर में सैकड़ों की संख्या में बन्दर उछल-कूद मचाते देखे जा सकते हैं. बंदरों का शिकार एक मासूम तोता लहूलुहान हो गया. बंदरों ने तोते को गंभीर रूप से घायल कर दिया. तोते के शरीर से खून बह रहा था.

घायल तोते के इलाज की ली जिम्मेदारी
तहसीलकर्मी ने बचाई तोते की जानतहसील के ही कर्मचारी मनोज मिश्रा की नज़र घायल तोते पर पड़ी. तत्काल उन्होंने तोते को उठाकर उसे पक्षियों के चिकित्सक के पास ले गए. मनोज मिश्रा ने कहा कि जब तक तोता स्वस्थ नहीं हो जाता तब तक इसका इलाज कराएंगे. स्वस्थ होने के बाद इसको खुले आकाश में छोड़ देंगे. 'बेजुबानों के प्रति दिखाएं संवेदना'वहीं मनोज मिश्रा ने कहा कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है, जिसका मैं पालन कर रहा हूं. यह पक्षी बेज़ुबान होते हैं. इनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और अपने कर्तव्यों का मैं निर्वहन कर रहा हूं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.