कासगंज: जिले में जर्जर मकान के गिरने से एक परिवार के लोग बाल-बाल बच गए. वहीं पहले से छत पर चढ़े 70 वर्षीय बुजुर्ग मकान गिरने के चलते छत के साथ नीचे आ गिरा, जिसके चलते बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं.
सहावर तहसील के मोहल्ला मोरी में मानी की आढ़त के सामने जर्जर मकान की छत भरभरा कर नीचे गिर गई, जिसके चलते एक परिवार बाल-बाल बच गया. वहीं एक वृद्ध को गंभीर चोटें आई हैं. दरअसल, 70 वर्षीय नंदलाल शर्मा जर्जर मकान की छत पर किसी काम से गए थे.
अचानक जर्जर मकान की छत ढह गई और बुजुर्ग भी छत के साथ नीचे आ गिरा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी मामूली रूप से घायल हुए हैं. फिलहाल मामले की सूचना स्थानीय निवासियों ने तहसील प्रशासन को दी है. इसके बाद नुकसान के आंकलन के लिए तहसील कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं.