कासगंज: जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र में गोरहा पुल पर संचालित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर करोड़ों का घोटाला सामने आया है. केंद्र के संचालक ने नोटबंदी के दौरान ग्राहकों से फर्जी तरीके से पैसे जमा करा लिए थे. शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों अपनी व्यथा लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. एसपी कासगंज ने मामले में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अर्जुन पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.
क्या है पूरा मामला
- सोरों कोतवाली इलाके में स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है अर्जुन
- नोटबंदी के दौरान अर्जुन ने लोगों को अपनी बातों में फंसाया
- उसने लोगों से बैंक में नकदी जमा कराने के बहाने पैसे ले लिए
- उसने धन जमा कराने की पासबुक में फर्जी तरीके से एंट्री भी कर दी
- ग्राहक जब बैंक में पासबुक प्रिंट कराने गए तो खाते में नहीं थे पैसे
- पीड़ितों ने एजेंट से अपने पैसे वापस मांगे
- कई दिन तक वह ग्रामीणों को पैसे लौटाने का भरोसा देता रहा
- कुछ दिन बाद वह मौका देखकर फरार हो गया.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए जिलाधिकारी से भी बात की गई है. पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा. जल्द ही इस घोटाले का आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अशोक कुमार शुक्ल, एसपी कासगंज