कासगंज: सरकारी आवास और शौचालय बनवाने के नाम पर गांव के भोले-भाले लोगों से आवास और शौचालय बनवाने के नाम पर पैसों की ठगी करने वाले एक बड़े गैंग का कोतवाली सोरों पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 7 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से उत्तर प्रदेश सरकार की नेम प्लेट लगी बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है.
- कासगंज में आवास और शौचालय बनवाने के नाम पर ठगी किया करते थे.
- सभी ठग उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई बोलेरो गाड़ी में सवार होकर ग्रामीण क्षेत्र में जाते थे.
- ग्रामीणों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें उनके आवास और शौचालय बनवाने का लालच देकर पाँच-पाँच सौ रूपये लेते थे.
- ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने ठगी कर रहे इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया और एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद किया है.
सभी ठगों के ऊपर कई धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया हैं. फिलहाल मामले की जांच कर रही है यह सभी शातिर ठग कब से इस काम को कर रहे थे और कहां-कहां इन्होंने ठगी के कामों को अंजाम दिया है, इनसे पूछताछ की जा रही हैं.
आईपी सिंह ,सीओ