कासगंज: जिले में एक साथ 6 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हडकंप मच गया. मामले को लेकर सभी नये कोरोना संक्रमित लोगों की जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने पुष्टि की है. जिसके बाद इन सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा है. 6 नए केस मिलने के बाद 12 केस अब जिले में एक्टिव हैं.
आपको बता दें कि बीते 12 मई को एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके संपर्क में यह सभी 6 लोग थे. जिसके बाद इन सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. अब इन लोगों को शहर के मथुरा-बरेली हाई-वे पर स्थित एक कॉलेज में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
अभी तक 3 लोग हुए ठीक
फिलहाल कासगंज जनपद में कोविड-19 केसों की संख्या 15 हो गई है. इनमें से 3 लोग कोरोना को मात देकर पहले ही अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में 12 लोग कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें कोरोना संक्रमित पाये गए सभी 6 लोग ढोलना कोतवाली क्षेत्र के बसे एक गांव के रहने वाले हैं.