ETV Bharat / state

कासगंज में दो पक्षों में बवाल, ड्रग माफिया पर फायरिंग का आरोप, 4 घायल - Cases of assault in Kasganj

कासगंज में मंगलवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए बवाल में जमकर फायरिंग हुई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. पढ़िए पूरी खबर.

मारपीट.
मारपीट.
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 10:41 PM IST

कासगंज: यूपी के कासगंज में मंगलवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए बवाल में जमकर फायरिंग हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अलीगढ़ रेफर किया गया है. सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स बेचने को लेकर ड्रग माफिया द्वारा फायरिंग की गई. हालांकि कासगंज एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति अभी मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

दरअसल, मंगलवार देर रात कासगंज के व्यस्ततम और मुस्लिम बाहुल्य इलाके वुड्डू नगर में अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. दहशत में गलियां सुनसान हो गई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से कई लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही कासगंज सदर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. थोड़ी देर में एसपीबीबी जीटीएस मूर्ति भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अजीम को अलीगढ़ रेफर किया गया है.

कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि कासगंज के वुडडू नगर में दो व्यक्तियों तोहीद और अजीम के बीच विवाद हुआ जिसमें तौहीद ने अवैध तमंचे से अजीम पर फायरिंग कर दी जिसमें अजीम गंभीर रूप से घायल हो गया है उसे अलीगढ़ रेफर किया गया है दोनों के घर आमने-सामने हैं किस बात को लेकर विवाद हुआ है इसकी जांच की जा रही है. चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक यह पूरा विवाद ड्रग्स बेचने को लेकर हुआ है. खुलेआम मुहल्ले में घर के सामने ड्रग्स बेचने से मना करने पर ड्रग माफिया द्वारा इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.

इसे भी पढे़ं- प्रतापगढ़ः जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 12 लोग घायल

कासगंज: यूपी के कासगंज में मंगलवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए बवाल में जमकर फायरिंग हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अलीगढ़ रेफर किया गया है. सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स बेचने को लेकर ड्रग माफिया द्वारा फायरिंग की गई. हालांकि कासगंज एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति अभी मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

दरअसल, मंगलवार देर रात कासगंज के व्यस्ततम और मुस्लिम बाहुल्य इलाके वुड्डू नगर में अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. दहशत में गलियां सुनसान हो गई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से कई लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही कासगंज सदर क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. थोड़ी देर में एसपीबीबी जीटीएस मूर्ति भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अजीम को अलीगढ़ रेफर किया गया है.

कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि कासगंज के वुडडू नगर में दो व्यक्तियों तोहीद और अजीम के बीच विवाद हुआ जिसमें तौहीद ने अवैध तमंचे से अजीम पर फायरिंग कर दी जिसमें अजीम गंभीर रूप से घायल हो गया है उसे अलीगढ़ रेफर किया गया है दोनों के घर आमने-सामने हैं किस बात को लेकर विवाद हुआ है इसकी जांच की जा रही है. चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक यह पूरा विवाद ड्रग्स बेचने को लेकर हुआ है. खुलेआम मुहल्ले में घर के सामने ड्रग्स बेचने से मना करने पर ड्रग माफिया द्वारा इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.

इसे भी पढे़ं- प्रतापगढ़ः जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 12 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.