कासगंजः बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ग्रामीण इंजीनियर सत्यपाल सिंह के निर्देश पर शनिवार को गंजडुंडवारा के जेई प्रवेश कुमार ने म्योनी गांव में बिजली चेकिंग अभियान चलाया. वहीं बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान चार बिजली की चोरी करने वाले और 14 बकायेदारों को पकड़ा गया. इन सब के खिलाफ बिजली थाना में मामला दर्ज कराया गया.
लगातार चल रही है चेकिंग
म्योनी गांव में बिजली विभाग की टीम पहुंचते ही हड़कंप मच गया लोग अपने तार समेटने लगे, लेकिन कार्रवाई करने पहुंचे जेई ने किसी को नहीं छोड़ा 18 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. बता दें कि गंजडुंडवारा क्षेत्र में जेई प्रवेश कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग का चेकिंग अभियान निरन्तर जारी है.
यह भी पढ़ेंः-कासगंज: मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर की मौत
गांव में 14 लोग बिजली के बकायेदार थे, उनका कनेक्शन काटा गया था, लेकिन वे सभी कनेक्शन जोड़कर बिजली का प्रयोग कर रहे थे. चार लोग विजली चोरी कर रहे थे. कुल 18 लोगों पर आज कार्रवाई की गई है. मेरी अपील है कि सभी बकाएदार आसान किस्त में रजिस्ट्रेशन कराकर बिल जमा कर दें.
-प्रवेश कुमार, जेई