कासगंजः जिले में गुरुवार को नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ. लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचने लगे. लेकिन, इस दौरान जब गंजडुंडवारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर 112 वर्ष के बुजुर्ग पण्डित राम मूर्ति मिश्रा पोलिंग बूथ से वोट डालकर निकले, तो मतदान केंद्र पर मौजूद हर कोई अचंभित रह गया. इतना ही नहीं लोगों को तब और हैरानी हुई, जब उन्होंने बताया कि वो घर से पैदल चलकर वोट डालने के लिए आये हैं.
कासगंज के गंजडुंडवारा के रहने वाले पण्डित राम मूर्ति मिश्रा ने गंजडुंडवारा नगर पालिका के पहली बार हुए चुनाव में भी वोट डाले थे. गुरुवार को नगर निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण के मतदान में भी अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान 112 वर्ष के बुजुर्ग राम मूर्ति ने ईटीवी भारत से बातचीत भी की. आज के युवाओं को शिक्षा और ज्ञान के सदुपयोग के साथ ही सभी एक साथ मिलकर और भाईचारें से रहने की सलाह दी. उन्होंने युवाओं को योग, कसरत और व्यायाम करने को भी कहा.
मतदान केंद्र तक पैदल आने को लेकर पण्डित राम मूर्ति मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि वह प्रतिदिन सुबह 2 किलोमीटर पैदल चलते हैं. मतदान केंद्र घर से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर है, तो उन्हें वहां आने में कोई दिक्कत नहीं हुई. मतदान को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है. पण्डित राम मूर्ति मिश्रा ने सभी लोगों को मतदान करने की अपील. बता दें कि कासगंज जिले में 10 नगरीय निकायों के लिए 158 वार्डों में कुल 243502 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 127839 पुरुष मतदाता हैं और 115663 महिला मतदाता हैं. इनके लिए 106 मतदान केंद्र तथा 294 मतदेय स्थल बनाये गए हैं. पूरे जिले को 14 जोन तथा 38 सेक्टर में बांटा गया है.
ये भी पढ़ेंः UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान, पीलीभीत में एक लाख रुपये लेकर वोट डालने पहुंचा युवक